[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में “स्वराज संवाद” कार्यक्रम आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में “स्वराज संवाद” कार्यक्रम आयोजित

मनरेगा बदलाव, पंचायत चुनाव और अरावली बचाओ को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

नीमकाथाना : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन (RGPRS) के तत्वावधान में आयोजित “स्वराज संवाद” कार्यक्रम में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने, लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वायत्तता, संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय जैसे विषयों पर विस्तृत विमर्श किया गया।

कार्यक्रम के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में खेतड़ी चौराहे पर पहुंचकर केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मनरेगा में किए जा रहे कथित बदलावों को गरीब-विरोधी बताते हुए उनका विरोध किया तथा पंचायत चुनाव तत्काल बहाल करने की मांग की। इसके साथ ही अरावली पर्वतमाला के संरक्षण को लेकर भी सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की गई।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पंचायत चुनावों में देरी से लोकतंत्र की जड़ें कमजोर हो रही हैं और मनरेगा जैसी योजना में बदलाव से ग्रामीण रोजगार पर सीधा असर पड़ेगा।

कार्यक्रम एवं प्रदर्शन में नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, मुख्य वक्ता एवं आरजीपीआरएस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सी.बी. यादव, संगठन की सह-संयोजक सुभीता सिंगड़, संभाग प्रभारी नितेश सोनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles