‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ में दौड़े युवा:स्वर्ण जयंती स्टेडियम में फिट रहने और पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ में दौड़े युवा:स्वर्ण जयंती स्टेडियम में फिट रहने और पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित स्वर्ण जयंती स्टेडियम में ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ थीम पर दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों युवाओं, छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों ने भाग लेकर विकसित और सशक्त राजस्थान के निर्माण का संकल्प लिया। दौड़ शुरू होते ही पूरा स्टेडियम ‘वन्दे मातरम’ और ‘विकसित राजस्थान’ के नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू और जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी राजेश ओला सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षक, खेल प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

युवाओं को दिलाई गई नशामुक्ति और स्वास्थ्य की शपथ
दौड़ के समापन पर स्टेडियम में उपस्थित युवाओं और छात्र-छात्राओं को सामूहिक शपथ दिलाई गई। इसमें विकसित राजस्थान के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने, नशामुक्ति के प्रति समाज को जागरूक करने, स्वस्थ जीवनशैली और नियमित व्यायाम अपनाने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण व स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प शामिल रहा।
युवा ही राष्ट्र की नींव : विधायक भांबू
इस अवसर पर विधायक राजेंद्र भांबू ने कहा कि युवा शक्ति ही हमारे राज्य और राष्ट्र की असली ताकत है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विजन को साकार करने के लिए युवाओं का स्वस्थ, अनुशासित और जागरूक होना बेहद जरूरी है। ऐसे आयोजन न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की भावना भी मजबूत करते हैं।

बालिकाओं की भागीदारी पर जताया गर्व
जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने कहा कि दौड़ में बालिकाओं और महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी देखकर गर्व की अनुभूति होती है। विकसित राजस्थान का सपना तभी पूरा होगा, जब प्रदेश का हर नागरिक स्वस्थ, शिक्षित और जागरूक होगा। युवाओं का यह उत्साह दर्शाता है कि वे सकारात्मक बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
अनुशासन और उत्साह से भरा स्टेडियम
स्वर्ण जयंती स्टेडियम में आयोजित इस दौड़ में स्कूली बच्चों से लेकर कॉलेज विद्यार्थियों और अनुभवी धावकों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला प्रशासन और खेल विभाग के समन्वय से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करना और उन्हें सरकार की विकास योजनाओं तथा प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य से जोड़ना रहा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971727


