पूर्व विधायक भंवरू खां की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा:कार्यक्रम में पहुंचे डोटासरा ने भाजपा को घेरा, कहा- गांधी की विचारधारा को नहीं मानती बीजेपी, प्रदेश सरकार का दो साल का कार्यकाल शून्य
पूर्व विधायक भंवरू खां की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा:कार्यक्रम में पहुंचे डोटासरा ने भाजपा को घेरा, कहा- गांधी की विचारधारा को नहीं मानती बीजेपी, प्रदेश सरकार का दो साल का कार्यकाल शून्य
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
फतेहपुर : रविवार को पूर्व विधायक भंवरू खां की 11वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव रोहलसाबसर में मनाई गई। इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा और सांसद बिजेंद्र ओला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रदेश सरकार का दो साल का कार्यकाल को ‘शून्य’- डोटासरा
इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- भाजपा गांधी की विचारधारा को नहीं मानती। डोटासरा ने मनरेगा योजना का नाम बदलने और उसमें से ‘गांधी’ नाम हटाने के प्रयासों का विरोध करने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार काम के अधिकार को खत्म कर रही है और अरावली को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। डोटासरा ने सरकार के दो साल के कार्यकाल को ‘शून्य’ बताया।
पुण्यतिथि के अवसर पर रोहलसाबसर के खेल मैदान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं द्वारा हजारों यूनिट रक्त दान किया गया।
दुआ-ए-मगफिरत सभा में भी श्रद्धांजलि दी
इससे पहले, दुआ-ए-मगफिरत सभा में उपस्थित कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, सांसद बिजेंद्र ओला और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भंवरू खां को श्रद्धांजलि अर्पित कर मौन रखा। वक्ताओं ने भंवरू खां को सरल स्वभाव का नेता बताया, जो छत्तीस कौमों को साथ लेकर चलते थे। उन्होंने कहा कि तीन बार विधायक रहते हुए भंवरू खां ने कभी भेदभाव की राजनीति नहीं की। विधायक हाकम अली ने सभी का आभार व्यक्त किया।
दो मिनट का मौन रखा
विशाल पंडाल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखकर अपने प्रिय नेता को याद किया गया। वक्ताओं ने स्वर्गीय भंवरू खां को छत्तीस कौमों का सच्चा हितैषी बताते हुए उन्हें स्मरण किया। बाद में भंवरू खां की कब्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि दी गई और उनके लिए दुआएं मांगी गईं। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय विधायक के छोटे भाई हाकम अली दूसरी बार विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1971679


