[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अलवर निवासी जीवन सिंह को मिलेगा घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरचूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अलवर निवासी जीवन सिंह को मिलेगा घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार

प्रयास संस्थान चूरू का इक्कावन हजार रुपये का है यह वार्षिक पुरस्कार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू/अलवर : साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक सरोकारों में संलग्न प्रयास संस्थान द्वारा प्रांत के हिंदी साहित्य को समर्पित वार्षिक घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार वर्ष 2025 के लिए अलवर के जीवन सिंह मानवी को दिया जाएगा। प्रयास संस्थान के सचिव कमल शर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा वर्ष 2008 से निरंतर यह वार्षिक पुरस्कार राजस्थान के हिंदी साहित्यकारों को प्रदान किया जाता है।

इस कड़ी में वर्ष 2025 के लिए यह पुरस्कार जुरहरा-भरतपुर में जन्मे एवं अलवर निवासी जीवन सिंह को उनकी आलोचना कृति ‘कविता की अर्थवत्ता’ के लिए दिया जाएगा। सचिव शर्मा ने बताया कि पुरस्कार स्वरूप साहित्यकार को इक्कावन हजार रुपये, शॉल, श्रीफल और मानपत्र देकर अंलकृत किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार अब तक डॉ. सत्यनारायण, मनीषा कुलश्रेष्ठ, हेमंत शेष, रत्नकुमार सांभरिया, कमर मेवाड़ी, पल्लव, भगवान अटलानी, माधव हाड़ा, नंदकिशोर आचार्य, पद्मजा शर्मा, ऋतुराज, जवरीमल्ल पारख, विनोद पदरज, कृष्ण कल्पित, जितेंद्र भाटिया आदि के नाम हो चुका है।

Related Articles