[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधि सेवाओं में चूरू का परचम, निकिता RJS में चयनित:27वीं रैंक पाकर परंपरा बरकरार रखी, संस्था ने किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विधि सेवाओं में चूरू का परचम, निकिता RJS में चयनित:27वीं रैंक पाकर परंपरा बरकरार रखी, संस्था ने किया सम्मान

विधि सेवाओं में चूरू का परचम, निकिता RJS में चयनित:27वीं रैंक पाकर परंपरा बरकरार रखी, संस्था ने किया सम्मान

चूरू : राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा घोषित परिणामों में रतननगर की निकिता का राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) में चयन हुआ है। उन्होंने 27वीं रैंक हासिल की है। शनिवार को विधि सत्संग संस्था ने निकिता को सम्मानित किया। इस अवसर पर पीएमएसवाई संस्था के अध्यक्ष संतोष कुमार चांगल ने कहा कि विधि सेवाओं में चूरू का परचम लंबे समय से लहरा रहा है। उन्होंने स्व. महावीर सिंह यादव को इस परंपरा का प्रेरणास्रोत बताया। चांगल ने कहा कि विधि सत्संग से जुड़ी निकिता ने आरजेएस परीक्षा में बेहतर रैंकिंग प्राप्त कर इस परंपरा को बरकरार रखा है।

अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह शेखावत ने सफलता को एक दिन का परिणाम नहीं बताया। उन्होंने कहा कि इसमें व्यक्ति की कड़ी मेहनत और अनेक लोगों का योगदान होता है। शेखावत ने विधि सत्संग संस्था के माध्यम से युवाओं के विधि क्षेत्र में चयन के प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया।

आरजेएस चयनित निकिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत के साथ-साथ जीवन में मिले सकारात्मक लोगों को दिया। उन्होंने विशेष रूप से आरजेएस चंद्रशेखर पारीक का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने तैयारी की शुरुआत से लेकर प्री, मेन और इंटरव्यू तक लगातार मार्गदर्शन किया। इसी वजह से उन्हें पहले ही प्रयास में अच्छी सफलता मिली।

निकिता ने अपनी सफलता के लिए विधि सत्संग संस्था, विधि अधिकारी महेंद्र सैनी, अपने परिवारजनों, गुरुजनों और ईश्वर के आशीर्वाद को भी श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक मन और समर्पित प्रयासों से व्यक्ति को निस्संदेह सफलता मिलती है।

विधि सत्संग संस्था से जुड़े महेंद्र सैनी ने निकिता को तैयारी कर रहे अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इस दौरान निकिता की बहन डॉ. पूजा मीणा का भी अभिनंदन किया गया। पूजा का चयन हाल ही में प्राणिशास्त्र विषय में सहायक आचार्य पद पर हुआ है। पूजा ने भी अपनी पढ़ाई और चयन में आरजेएस चंद्रशेखर पारीक से मिली प्रेरणा को महत्वपूर्ण बताया।

इस मौके पर जनसंपर्क उपनिदेशक कुमार अजय, डॉ. मनोज योगाचार्य, वरिष्ठ विधि अधिकारी अयूब खान, वरिष्ठ विधि अधिकारी दलीप दीक्षित, प्राकृतिक चिकित्सा शोधार्थी दिव्यांशु शर्मा, संदीप, गौरव, आसिपा, हितेश, कपिल, विपिन, देवेंद्र, अरूण प्रजापत, खुशी, प्रमोद मीणा, रक्षिता, वैशाली, चेतना, शाहिदा, डोली, नंदिनी व चंद्रिका आदि ने निकिता एवं पूजा का स्वागत-सम्मान किया।

Related Articles