[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में 34 बीघा जमीन हड़पने की साजिश:मुख्य आरोपी जगमोहन गिरफ्तार, JCB से मकान तोड़ा था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में 34 बीघा जमीन हड़पने की साजिश:मुख्य आरोपी जगमोहन गिरफ्तार, JCB से मकान तोड़ा था

चिड़ावा में 34 बीघा जमीन हड़पने की साजिश:मुख्य आरोपी जगमोहन गिरफ्तार, JCB से मकान तोड़ा था

चिड़ावा : चिड़ावा में जमीन कब्जाने के लिए मकान तोड़ने के मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना जगमोहन को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक कुल आठ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। यह पूरी वारदात 34 बीघा जमीन हड़पने की साजिश का हिस्सा थी।

पुलिस के अनुसार, परिवादी मूलचंद माली ने अपनी शिकायत में मोहन लाल स्वामी, सुनील कुमार और राजकुमार महला की भूमिका का जिक्र किया था। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने 34 बीघा जमीन पर कब्जा करने की नीयत से ये घटना अंजाम दी। ये जमीन वर्ष 1999 में 99 साल की लीज पर ली गई थी, जिसमें से पांच बीघा पर परिवादी का मकान बना हुआ था।

आरोपियों ने इस भूमि को हड़पने के लिए भारी मशीनरी और वाहनों का इस्तेमाल किया। उन्होंने रात के अंधेरे में हमला कर मकान को जमींदोज कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर एक विशेष टीम का गठन किया गया।

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर देवेन्द्र सिंह राजावत और विकास धींधवाल के सुपरविजन में आशाराम गुर्जर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पहले चरण में सात आरोपियों और एक नाबालिग को पकड़ा गया था। मुख्य सरगना जगमोहन पुत्र बीरबल, निवासी खेमू की ढाणी को 18 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ट्रॉली, पिलर और कंटीले तार सहित अन्य सामान जब्त किया है।

पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों और प्रयुक्त वाहनों की तलाश जारी है। पूरे नेटवर्क की कड़ी से कड़ी जोड़ी जा रही है। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर गहन अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही बाकी फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles