सादुलपुर में तेज रफ्तार कार दीवार से टकराकर पलटी:अगला टायर फटने से अनियंत्रित हुई, भगत सिंह चौक के पास हुआ हादसा
सादुलपुर में तेज रफ्तार कार दीवार से टकराकर पलटी:अगला टायर फटने से अनियंत्रित हुई, भगत सिंह चौक के पास हुआ हादसा
सादुलपुर : सादुलपुर के भगत सिंह चौक के पास देर रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खाली प्लॉट की दीवार से टकराकर पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और चालक सुरक्षित बच गया।
जानकारी के अनुसार, हादसा आधी रात करीब 1 बजे हुआ। बस स्टैंड की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो गाड़ी का अगला टायर अचानक फट गया। इससे चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वो सड़क किनारे स्थित एक खाली प्लॉट की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी पलट गई और दीवार भी टूट गई।

हादसे के बाद कार चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि कार में चालक के अलावा कुछ अन्य लोग भी सवार थे। रात का समय होने और सड़क पर आवागमन कम होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था।

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और वाहन तथा फरार चालक के संबंध में पड़ताल की जा रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969028


