[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोयल में जल जीवन मिशन की पाइपलाइन लीकेज से ब्राह्मणों व खानपुरियों की ढाणी में 12 दिन से पेयजल संकट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोयल में जल जीवन मिशन की पाइपलाइन लीकेज से ब्राह्मणों व खानपुरियों की ढाणी में 12 दिन से पेयजल संकट

लीकेज से खेतों में हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा, 50–60 घरों में एक बूंद नहीं, जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : लोयल गांव की ब्राह्मणों की ढाणी और खानपुरियों की ढाणी में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पेयजल पाइपलाइन में लीकेज के कारण पिछले 12 दिनों से गंभीर पेयजल संकट बना हुआ है। हालात यह हैं कि करीब 50–60 घरों में एक बूंद भी पानी नहीं पहुंच रहा, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि पाइपलाइन लीकेज के चलते हजारों लीटर पानी खेतों में व्यर्थ बह रहा है, लेकिन ढाणियों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा। जब जलदाय विभाग द्वारा सप्लाई छोड़ी जाती है तो पानी पीछे की ढाणियों तक दबाव के साथ नहीं पहुंचता और वार्ड नंबर 8 व 10 की ब्राह्मणों की ढाणी तथा खानपुरियों की ढाणी पूरी तरह सूखी रहती हैं।गुरुवार को ग्रामीणों ने डॉक्टर मुकेश दाधीच और राजपाल काजला के नेतृत्व में प्रदर्शन कर जल जीवन मिशन की क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को तुरंत दुरुस्त कराने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि ब्राह्मणों की ढाणी और खानपुरियों की ढाणी से श्रीसरदारपुरा की ढाणी तक जाने वाली आपूर्ति लाइन टूटने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है।पानी के लगातार बहाव से सती की ढाणी से ब्राह्मणों व खानपुरियों की ढाणी को जोड़ने वाली ग्रेवल सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया है। बार-बार मिट्टी और पत्थर भरने के बावजूद पानी के साथ भराव बह जाने से गड्ढा दोबारा बन जाता है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में कुल्डाराम काजला, सुरेश शर्मा, अनिल काजला, हिमांशु दाधीच, सुरेंद्र काजला, प्रियांशु काजला, संजय शर्मा, दीपांशु शर्मा, शुभम काजला, कौशल्या देवी, लक्ष्मी शर्मा, कोमल शर्मा और खुशबू शर्मा शामिल रहे।

Related Articles