केसीएमएस पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की:KCC प्रोजेक्ट के उत्थान पर चर्चा की, मंत्री दुबे को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा
केसीएमएस पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की:KCC प्रोजेक्ट के उत्थान पर चर्चा की, मंत्री दुबे को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा
खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर में खेतड़ी कॉपर मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केसीसी प्रोजेक्ट के बंद प्लांटों को फिर से शुरू करने और नई भर्ती की मांग को लेकर छह सूत्री मांग पत्र सौंपा। केसीएमएस के महामंत्री श्यामलाल सैनी ने बताया- केंद्रीय मंत्री के साथ केसीसी प्रोजेक्ट के उत्थान से संबंधित कंपनी के गंभीर विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। ज्ञापन के माध्यम से कई महत्वपूर्ण मांगे रखी गईं।
मंत्री के सामने ये मांगे रखी
संघ ने राष्ट्र हित, प्रोजेक्ट हित और मजदूर हित को ध्यान में रखते हुए कंपनी में तकनीकी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के कारण उत्पादन स्तर बनाए रखने के लिए अनुभवी तकनीकी विशेषज्ञों की स्थायी भर्ती की मांग की। इसमें केसीसी की विभिन्न कंपनियों और लेबर सप्लाई में काम करने वाले मजदूरों को प्राथमिकता देने का भी आग्रह किया गया। इसके अतिरिक्त, नई तकनीक वाले प्लांट लगाने की भी मांग की गई।
कुम्भाराम नहर के पानी की आपूर्ति बढ़ाने की मांग
खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स के उत्पादन को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए पानी की समस्या के समाधान के लिए कुम्भाराम नहर से मिलने वाली पानी की आपूर्ति बढ़ाने की मांग भी की गई। कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए संवेदनशील पदों पर कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग पर सीवीसी दिशानिर्देशों के आधार पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया।
जॉब गारंटी को निविदा में शामिल करने की मांग
ठेका प्रथा और लेबर सप्लाई में काम करने वाले ठेका मजदूरों के शोषण को रोकने के लिए उनके भुगतान और जॉब गारंटी को निविदा (NIT) में शामिल करने की मांग की गई, ताकि ठेकेदार बदलने पर भी कर्मचारी का रोजगार और वेतन पहले की तरह जारी रहे। संघ ने खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स के प्रबंधक वर्ग और एटक (कम्युनिस्ट) यूनियन की कथित मिलीभगत और गलत दस्तावेजों के आधार पर उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के कारण अवैध रूप से चल रही मान्यता पर उचित कार्रवाई करके उसे समाप्त करने की मांग की। इस अवसर पर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश पंवार, उप महामंत्री शंकर दत्त तिवारी और केसीटीएमएस के उप महामंत्री शेर सिंह निर्वाण सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969929


