रानोली पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार:15 महीने से फरार था, बचे आरोपियों की तलाश जारी
रानोली पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार:15 महीने से फरार था, बचे आरोपियों की तलाश जारी
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
रानोली : सीकर की रानोली थाना पुलिस ने अपहरण कर एक व्यक्ति के दोनों पैर तोड़ने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 15 महीनों से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस के अनुसार, 9 सितंबर 2024 को परिवादी मुलाराम ने रानोली थाने में अपने भाई इंद्राज के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि इंद्राज अपनी पत्नी सुशीला के साथ मानपुरा तं श्यामगढ़ में किराए के मकान में रह रहा था।
घटना की रात करीब 12 बजे कुछ बदमाश उनके घर पहुंचे और सुशीला को जबरन अपने साथ ले जाने लगे। इंद्राज द्वारा विरोध करने पर उसे भी अगवा कर लिया गया। आरोपियों ने इंद्राज को एक सुनसान जगह ले जाकर उसके दोनों पैर तोड़ दिए और बाद में उसे नदी के पास फेंककर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल इंद्राज को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रेंज जयपुर के पुलिस महानिरीक्षक, सीकर पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी सहायता, मुखबिरों की सूचना और लगातार दबिश के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी रिछपाल (पुत्र भींवाराम, जाति जाट, उम्र 30 वर्ष, निवासी मानपुरा तन श्यामगढ़, थाना मारोठ, जिला डीडवाना-कुचामन) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रिछपाल पिछले 15 महीनों से फरार था और पुलिस से बचने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था। लगातार निगरानी और गहन अनुसंधान के बाद उसे पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पुलिस उससे घटना से जुड़े अन्य आरोपियों और पूरे षड्यंत्र के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में शेष आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966622


