जिले में 4000 दवा केंद्र बिना फार्मासिस्ट चल रहे:फार्मासिस्टों ने कलेक्टर से की संविदा नियुक्ति की मांग
जिले में 4000 दवा केंद्र बिना फार्मासिस्ट चल रहे:फार्मासिस्टों ने कलेक्टर से की संविदा नियुक्ति की मांग
चूरू : चूरू में राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार दोपहर जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने जिले में बिना फार्मासिस्ट के संचालित दवा वितरण केंद्रों और सब-स्टोरों पर स्थायी नियुक्ति होने तक संविदा पर तत्काल भर्ती करने की मांग की।
संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तहत पीएचसी, सीएचसी, यूपीएचसी, जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सीएमएचओ कार्यालय और जिला क्षय रोग अस्पतालों के माध्यम से लगभग 4000 सब-स्टोर और 4500 दवा वितरण केंद्र, कुल 8500 पद स्वीकृत हैं।
उन्होंने बताया कि इनमें से करीब 4000 दवा वितरण केंद्र और सब-स्टोर बिना फार्मासिस्ट के संचालित हो रहे हैं, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
फार्मासिस्ट संघ ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जब तक सरकार द्वारा इन पदों पर स्थायी भर्ती नहीं की जाती, तब तक इन स्थानों पर संविदा पर कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए। इससे मरीजों की परेशानी कम होगी और स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चल सकेंगी। ज्ञापन सौंपने वालों में फार्मासिस्ट संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह के साथ उमांशकर शर्मा, किशन मोगा, सौरभ शर्मा, तनसुख और मुकेश शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966428


