सरदार शहर में किसानों का उग्र प्रदर्शन, मंडी गेट बंद:अवैध वसूली, फसल रिजेक्शन और खाद किल्लत पर बीकानेर रोड जाम किया
सरदार शहर में किसानों का उग्र प्रदर्शन, मंडी गेट बंद:अवैध वसूली, फसल रिजेक्शन और खाद किल्लत पर बीकानेर रोड जाम किया
सरदारशहर : सरदारशहर में बुधवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) और सरदार शहर विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने कृषि उपज मंडी के सामने प्रदर्शन किया। किसानों ने मंडी का मुख्य गेट बंद कर सरदार शहर-बीकानेर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इससे रेलवे फाटक से लेकर पांच भाई चौक तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा।
खरीद केंद्रों पर अवैध राशि वसूलने के आरोप
सरदार शहर विकास मंच के अध्यक्ष राजेंद्र राजपुरोहित ने बताया- राजफेड द्वारा मूंग व मूंगफली की तुलाई के लिए किसानों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। हालांकि, खरीद केंद्रों पर पहुंचने पर किसानों का माल घटिया गुणवत्ता का हवाला देकर रिजेक्ट कर दिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरदार शहर और सावर खरीद केंद्रों पर प्रत्येक किसान से प्रति क्विंटल 500 रुपए की अवैध राशि वसूली जा रही है, जिसके बाद ही तुलाई की जाती है।

खाद की किल्लत का मुद्दा उठाया
RLP के जिला अध्यक्ष मदन ढाका और संदीप चौधरी ने खाद की किल्लत का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर यूरिया और डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो रही है। घंटों लाइन में लगने के बाद भी किसानों को केवल दो से तीन कट्टे ही मिल पा रहे हैं।
SDM के बातचीत न करने के विरोध में किया रोड जाम
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राकेश चौधरी और सांवरमल जाखड़ ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चार दिन पहले एसडीएम सहित अधिकारियों को वार्ता के लिए अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिसके कारण किसानों को सड़क जाम करने पर मजबूर होना पड़ा।

पुलिस ने किसानों को समझाने की कोशिश की
जाम की सूचना मिलने पर सरदार शहर पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों से समझाइश का प्रयास किया। हालांकि, किसानों ने स्पष्ट किया कि जब तक एसडीएम या कोई अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आकर वार्ता नहीं करेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान वाहनों को रीको इंडस्ट्री्स एरिया के अंदर से निकाला गया, जिससे लंबी कतारें कुछ कम हुईं। प्रदर्शन के दौरान किसान नेता रामेश्वर लाल पूनिया, धीरेंद्र सैनी, पप्पूसिंह राठौड़, कानाराम दयाराम, रामपाल सहित बड़ी संख्या में किसान और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1966425


