नीमकाथाना जिला व सीकर संभाग बहाल करने की मांग तेज
अभिभाषक संघ ने उपखंड कार्यालय के बाहर धरना देकर जताया विरोध
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : सीकर जिले के नीमकाथाना में नीमकाथाना जिला एवं सीकर संभाग बहाल करने की मांग को लेकर मंगलवार को अभिभाषक संघ ने उपखंड कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया।
इस मौके पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने कहा कि जब तक नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को पुनः बहाल नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने राजनीतिक द्वेषता के चलते नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को समाप्त कर क्षेत्रवासियों के साथ कुठाराघात किया है।
यादव ने कहा कि नीमकाथाना को लगभग 17 महीने तक जिला एवं संभाग का दर्जा मिला, लेकिन भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही जिला और संभाग को हटाकर आमजन की सुविधाओं पर प्रहार किया गया। उन्होंने बताया कि इसके विरोध में अभिभाषक संघ द्वारा 28 दिसंबर 2024 से 31 मार्च तक पेन डाउन हड़ताल कर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन किया गया था।
उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में अभिभाषक संघ द्वारा प्रत्येक माह की 1 और 16 तारीख को उपखंड कार्यालय के बाहर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा। अभिभाषक संघ अध्यक्ष ने कहा कि 28 तारीख को नीमकाथाना जिले को हटाए जाने का एक वर्ष पूर्ण होने पर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1965846


