[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झारोड़ा में स्व. सरबती देवी की शांति सभा में श्री कृष्ण गौशाला को 6.05 लाख की गाड़ी भेंट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

झारोड़ा में स्व. सरबती देवी की शांति सभा में श्री कृष्ण गौशाला को 6.05 लाख की गाड़ी भेंट

झारोड़ा में स्व. सरबती देवी की शांति सभा में श्री कृष्ण गौशाला को 6.05 लाख की गाड़ी भेंट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मधु दहिया

पचेरी : बुहाना उपखंड के भिर्र गांव में स्थित श्री कृष्ण गौशाला समिति को गांव झारोड़ा निवासी राजेश शास्त्री पत्नी राजपाल सिंह ने अपनी स्वर्गीय माता सरबती देवी की पुण्य स्मृति में एक बड़ी उदारता दिखाई। उन्होंने माताजी की शांति सभा के अवसर पर गौशाला को 6 लाख 5 हजार रुपये मूल्य की गाड़ी भेंट की। यह भेंट गौशाला के कार्यों को और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। शांति सभा में गौशाला समिति के सहाय ईश्वर मान अध्यक्ष, रामस्वरूप मान, वेदप्रकाश यादव, सहदेव रेबारी, नीतिन मान, सत्येंद्र जांगिड़, रणजीत राइका, सूबेदार बीरसिंह यादव, श्रीपाल मान, रवि शर्मा और विनोद यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही झारोड़ा गांव से सूबेदार सरजीत, धर्मपाल, लिखमाराम, सुलतान, कर्नल रामसिंह, राजकुमार नंबरदार, कृष्ण कुमार, उम्मेद सिंह, सूबेदार बलबीर सिंह, इंदू सिंह, प्रताप सिंह, जयभगवान, डॉ. यशपाल सहित गांव के कई गणमान्य नागरिक भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Related Articles