[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाजोर में एनएच-52 बस स्टैंड से टकराई स्कॉर्पियो:हादसे में तीन युवक घायल, यातायात बाधित; एक घंटे की मशक्कत के बाद खुला जाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बाजोर में एनएच-52 बस स्टैंड से टकराई स्कॉर्पियो:हादसे में तीन युवक घायल, यातायात बाधित; एक घंटे की मशक्कत के बाद खुला जाम

बाजोर में एनएच-52 बस स्टैंड से टकराई स्कॉर्पियो:हादसे में तीन युवक घायल, यातायात बाधित; एक घंटे की मशक्कत के बाद खुला जाम

रानोली : सीकर के रानोली स्थित बाजोर गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-52 पर मंगलवार को एक सड़क हादसा हुआ। जयपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बस स्टैंड से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस स्टैंड का ढांचा और लोहे के पोल क्षतिग्रस्त हो गए।

इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार तीन युवक घायल हो गए। सूचना मिलते ही रानोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से सीकर के एसके हॉस्पिटल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह हादसे के समय बस स्टैंड पर बैठा था और उसकी बाइक भी वहीं खड़ी थी। उसने तेज गति से आती स्कॉर्पियो को अपनी ओर आते देखा और तुरंत वहां से हट गया। स्कॉर्पियो के टकराने से बस स्टैंड के पोल गिरे और वहां खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि उस समय बस स्टैंड पर अधिक लोग मौजूद नहीं थे।

हादसे के बाद एनएच-52 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया और गिरे हुए पोल हटाकर यातायात बहाल कराया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुल सका। फिलहाल इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। रानोली थाना पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Related Articles