[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेछवा बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने की मांग, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नेछवाराजस्थानराज्यसीकर

नेछवा बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने की मांग, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नेछवा बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने की मांग, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नेछवा : कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर लगातार हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नेछवा उपखंड अधिकारी भावेश धनवत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में होटल व रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने, अवांछित गतिविधियों के संचालन और सार्वजनिक प्याऊ पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई।

ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी इस संबंध में तहसीलदार रामचंद्र गुर्जर को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। मुख्य बस स्टैंड क्षेत्र में कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी, सरकारी व निजी विद्यालय और महाविद्यालय संचालित हैं, जहां रोजाना बड़ी संख्या में विद्यार्थी आते हैं। ऐसे में अतिक्रमण और अवांछित गतिविधियों के कारण क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है और आमजन को परेशानी हो रही है।

ज्ञापन देने वालों में दीपक टाक, गुफरान खान, जावेद, भागीरथ सैन, कृष्ण शर्मा, नाथू किलानिया, मुकेश सोनी, दिनेश जूर्गर, महेश कुमावत, मौसिम, सुनील वर्मा, शुभम सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

Related Articles