झुंझुनूं के अमित ने सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती में जीता सिल्वर:बाकरा से मेडल जीतने वाले बने पहले पहलवान; 97 किलोग्राम भारवर्ग में खेले
झुंझुनूं के अमित ने सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती में जीता सिल्वर:बाकरा से मेडल जीतने वाले बने पहले पहलवान; 97 किलोग्राम भारवर्ग में खेले
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के बाकरा गांव के पहलवान अमित चौधरी ने सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता वीर सावरकर स्टेडियम, अहमदाबाद में आयोजित की गई थी, जिसमें देश भर के दिग्गज पहलवानों ने भाग लिया।
97 किलोग्राम भारवर्ग में ऐतिहासिक प्रदर्शन
अमित चौधरी ने 97 किलोग्राम (Grico) भारवर्ग में प्रतिस्पर्धा की। महज 18 साल की छोटी सी उम्र में उन्होंने अपने से अनुभवी पहलवानों को कड़ी टक्कर दी और सीनियर नेशनल स्तर पर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। वह अपने गांव बाकरा से कुश्ती में मेडल जीतने वाले पहले पहलवान बने हैं।

सेमीफाइनल और फाइनल तक का सफर
- सेमीफाइनल में शानदार जीत: अमित चौधरी का सेमीफाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश के दिग्गज पहलवान विरेश कुंडू (रेलवे) के साथ हुआ। यह एक कड़ा मुकाबला था, जिसे अमित ने अपनी बेहतरीन तकनीक और जुझारूपन से जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस जीत के साथ ही उनका सिल्वर मेडल पक्का हो गया था।
- फाइनल मुकाबला: फाइनल में उनका सामना हरियाणा के सशक्त पहलवान नितेश काला (रेलवे) से हुआ। यह मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा, जिसमें नितेश काला ने जीत हासिल की। हालांकि, अमित चौधरी ने कड़ा संघर्ष किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सिल्वर मेडल पर जीता।
सफलता का श्रेय: दादा, पिता और चाचा का सहयोग
अपनी इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय पहलवान अमित चौधरी ने अपने परिवार और ग्राम वासियों को दिया है। उन्होंने विशेष रूप से अपने दादा महिपाल रूहील, पिता राजू रूहील, और चाचा राम सिंह के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन को अपनी कामयाबी का आधार बताया। अमित चौधरी ने बताया कि अब उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जैसे एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और ओलिंपिक के लिए प्रयास करना है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966106


