अंतरराज्यीय एटीएम लूट गैंग पकड़ी:तीन गिरफ्तार, चार राज्यों में कर चुके वारदातें, मुख्य आरोपी फरार
अंतरराज्यीय एटीएम लूट गैंग पकड़ी:तीन गिरफ्तार, चार राज्यों में कर चुके वारदातें, मुख्य आरोपी फरार
नवलगढ़ : नवलगढ़ पुलिस ने एक अंतरराज्यीय एटीएम लूट गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह देश के चार राज्यों में एटीएम लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया-15 नवंबर की अल सुबह गिरोह ने नवलगढ़ कस्बे में पोद्दार कॉलेज और रोडवेज डिपो के सामने स्थित एसबीआई के दो एटीएम को निशाना बनाया था। एक स्थान पर गार्ड की सतर्कता और दूसरे स्थान पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एटीएम में रखे करीब 54 लाख रुपए बच गए। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। मामले में पुलिस टीम का गठन किया गया।
700 सीसीटीवी खंगालें, 500 किलोमीटर पीछा किया
पुलिस ने 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और लगभग 500 किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया। इसके अलावा, पूर्व में एटीएम लूट के मामलों में पकड़े गए 50 से अधिक अपराधियों की क्राइम हिस्ट्री भी जांची गई।
पुलिस ने हरियाणा के मेवात क्षेत्र से तीन आरोपियों शाकिर मेव (38), तसलीम मेव (30) और रोबिन मेव (36) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने नवलगढ़ में दो असफल प्रयासों के अलावा सीकर जिले में एक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में तीन-तीन और पंजाब के फिरोजपुर में एक एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है।
एक सप्ताह तक करते थे रेकी
गिरोह में आमतौर पर चार से पांच सदस्य होते थे और वे वारदात से पहले एक सप्ताह तक एटीएम की रेकी करते थे। गिरोह का मुख्य आरोपी गैस कटर से एटीएम काटता था वह फिलहाल फरार है। पुलिस ने अन्य राज्यों की पुलिस को इस संबंध में जानकारी भेज दी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966468


