[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पानी की पाइप लाइन में लीकेज से व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पानी की पाइप लाइन में लीकेज से व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी

जल भराव से सड़क हुई जर्जर, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : कस्बे के वार्ड नंबर 2 रइयों का मोहल्ला में नहरी पानी की पाइपलाइन लगभग 4 महीने से लीकेज है जिसके चलते रोज हजारों लीटर पानी सड़क पर व्यर्थ बह रहा है। बीच सड़क पर जल भराव होने से सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है वहीं यह रास्ता रतनशहर रेलवे स्टेशन जाने का मुख्य मार्ग होने के चलते यात्रियों सहित राहगीरों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वार्ड के लोगों ने बताया कि स्कूली बच्चों को पानी के बीचों-बीच होकर गुजरना पड़ता है जिसके चलते छोटे-छोटे बच्चे कई बार पानी में गिर जाते हैं। वार्ड के लोगों का कहना है कि इस बारे में विभाग के कर्मचारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है मगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

शुक्रवार को वार्ड के लोगों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की और जल्द से जल्द लीकेज पाइपलाइन को दुरुस्त करवाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में जमील नाई, नन्दलाल गर्वा, वीरेंद्र कुमार, दिनेश चुनवाल, वार्ड पंच कमलेश देवी, शांती देवी, सुनीता देवी, आशीष कटारिया व बनारशी देवी सहित वार्डवासी मौजूद थे।

Related Articles