कश्मीर से कन्याकुमारी तक जांगिड़ पदम ग्रुप के सौजन्य से की साइकिल यात्रा
कश्मीर से कन्याकुमारी तक जांगिड़ पदम ग्रुप के सौजन्य से की साइकिल यात्रा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर कश्मीर से कन्याकुमारी के लिए साइकिल से ललित जांगिड़ एवं निखिल जांगिड़ को नेचर पार्क चूरू से भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा,अखिल भारतीय विश्वकर्मा क्षेत्र में युवा संघ राष्ट्रीय महासचिव बी एन राजोतिया विक्रम कोटवाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
चूरू व पलसाना के दो युवक पेड़ बचाओ, पानी बचाओ गौ सेवा और मानव सेवा का संदेश देने के लिए 25 दिन में कश्मीर से कन्याकुमारी की साईकिल यात्रा करेंगे चूरू के 38 वर्षीय ललित जांगिड़ और पलसाना के 31 वर्षीय निखिल जांगिड़ करीब 4000 किमी का सफर तय करेंगे। दोनो युवक 12 दिसंबर 2025 को नेचर पार्क से रवाना होकर और 14 दिसंबर को श्रीनगर पहुंचकर 15 दिसंबर को यात्रा शुरू करेंगे। यह यात्रा देश के सबसे लम्बे हाईवे NH44 से होते हुए 25 दिन बाद कन्याकुमारी पहुंचेगी। इससे पहले ललित ने चूरू से लेह लद्दाख की साईकिल यात्रा की है और निखिल जांगिड़ की यह पहली यात्रा होगी।

यह यात्रा 8 राज्य से होकर गुजरेगी और इस यात्रा में कई बार मौसम का बदलाव देखने को मिलेगा। ललित ने बताया कि मेरी इस यात्रा को पदम् ग्रुप ने स्पॉन्सर किया है में धन्यवाद देना चाहता हु कानाराम जी कुलरिया (सुथार)शंकर जी कुलरिया(सुथार) और धर्म जी कुलरिया (सुथार)को जिन्होंने मुझे आगे बढ़ने का साहस दिया ललित ने बताया कि जब कुलदेवी और कुल देवता के साथ माता पिता एवम संतो( गोलोक वासी संत पदमाराम कुलरिया (सुथार )का साथ हो तो कोई भी यात्रा अधूरी नहीं रहती और जल्द ही वो इस यात्रा को पूरा करके चूरू वापस लौटेंगे ललित ने बताया कि इस तरह की यात्राएं होती रहनी चाहिए जिससे लोगों में जागरूकता बनी रहे दोनों युवक पर्यावरण संरक्षण गौसेवा और मानव सेवा को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे।
ललित ने बताया कि पदम् ग्रुप ने गौसेवा और मानव सेवा के लिए देश और दुनिया में अच्छा योगदान दिया है ललित ने बताया कि इस यात्रा के बाद एक बार फिर से लद्दाख यात्रा करेंगे उसके बाद नेपाल भूटान और श्रीलंका की यात्रा भी करेंगे। रवाना होने से पूर्व माला बनाते हुए बालकिशन दास दीनदयाल सैनी सुधीर शर्मा महावीर जी मिश्रा संजय जांगिड़ डॉक्टर कमल वशिष्ठ शंकर लाल सैनी गणपति सैनी मनीष आचार्य रामवतार जांगिड़ आकाश सिंगल सुरेन्द्र अनिल प्रजापत गोपाल सोनी हिमांशु जांगिड़ आदि बड़ी संख्या में लोगों ने दुपट्टा विश्व कप की प्रतिमा हे पुश वाला बनाकर यात्रा की शुभकामनाएं की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1973435


