[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाटन पुलिस ने चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार:सात महीने पहले हसामपुर की दुकान से चुराया था सामान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

पाटन पुलिस ने चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार:सात महीने पहले हसामपुर की दुकान से चुराया था सामान

पाटन पुलिस ने चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार:सात महीने पहले हसामपुर की दुकान से चुराया था सामान

पाटन : पाटन पुलिस ने सात महीने पुराने चोरी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई। आरोपी ने हसामपुर में एक परचून की दुकान से सामान चुराया था। पाटन थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया- हसामपुर निवासी महावीर प्रसाद पुत्र तुलसीराम महाजन ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, 13 मई को सतीश उर्फ संजय पुत्र उमराव जांगीड निवासी कल्याणपुरा, कोटपुतली ने उनकी दुकान से सामान चोरी कर लिया था और फरार हो गया था।

मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल सीडीआर और आसूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया। टीम ने सतीश उर्फ संजय की तलाश कोटपुतली, बहरोड़, अलवर, हरियाणा, जयपुर और गुरुग्राम जैसे कई स्थानों पर की। आखिरकार उसे कल्याणपुरा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी से मामले में आगे की पूछताछ जारी है।

Related Articles