[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लक्ष्मणगढ़ के राजकीय महाविद्यालय में SFI का इकाई सम्मेलन:अंकित चेजारा अध्यक्ष, भावना स्वामी सचिव चुनी गईं, 35 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

लक्ष्मणगढ़ के राजकीय महाविद्यालय में SFI का इकाई सम्मेलन:अंकित चेजारा अध्यक्ष, भावना स्वामी सचिव चुनी गईं, 35 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन

लक्ष्मणगढ़ के राजकीय महाविद्यालय में SFI का इकाई सम्मेलन:अंकित चेजारा अध्यक्ष, भावना स्वामी सचिव चुनी गईं, 35 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन

लक्ष्मणगढ़ : राजकीय महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में एसएफआई का इकाई सम्मेलन आयोजित किया गया। तहसील सचिव गोपाल बागड़ी ने बताया कि यह सम्मेलन महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। इसमें प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र ढाका, पूर्व तहसील अध्यक्ष विद्याधर ढुकिया, जिला उपाध्यक्ष बीजू चाचीवाद, गरिमा चौधरी और कदीर खान ने विद्यार्थियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। सम्मेलन का संचालन विद्याधर ढुकिया ने किया।

सरकार की शिक्षा नीति पर उठाए सवाल

सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र ढाका ने वर्तमान सरकार पर शिक्षा में फीस वृद्धि और नई शिक्षा नीति के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने छात्रों से एकजुट होकर इन नीतियों के खिलाफ आंदोलन करने का आह्वान किया। इस दौरान कॉलेज से संबंधित खेल मैदान, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम में यह निर्णय लिया गया कि कॉलेज से जुड़ी लंबित मांगों को लेकर आगामी दिनों में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा जाएगा। छात्र हितों से संबंधित विषयों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत रणनीति पर भी चर्चा की गई, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करना है।

35 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन

सम्मेलन के समापन पर 35 सदस्यीय नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें 13 सदस्यीय सचिव मंडल भी शामिल है। अंकित चेजारा को अध्यक्ष और भावना स्वामी को सचिव चुना गया।

संदीप मण्डीवाल, कमलदीप, अनुष्का, प्रदीप और निकिता को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि कृष्णा खींची, संदीप शिवरान, तुलसी, निकिता चौधरी, निखिल गोदारा और सुमैया जाटू संयुक्त सचिव चुने गए। अलवीरा को सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई, वहीं मोनिका, प्रियंका, अमन, आशीष, कोमल जांगिड़, अनुप्रिया, अदिति ढाका, हितेश सेनी, कोमल, महिमा, योगिता, कोमल कंवर और परमेश्वर लाल सहित अन्य को कमेटी सदस्य बनाया गया।

Related Articles