[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसबीएन कॉलेज की टीम क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंची:पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए, कनोडिया कॉलेज 77 रन पर हुई ऑल आउट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

एसबीएन कॉलेज की टीम क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंची:पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए, कनोडिया कॉलेज 77 रन पर हुई ऑल आउट

एसबीएन कॉलेज की टीम क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंची:पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए, कनोडिया कॉलेज 77 रन पर हुई ऑल आउट

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के एसबीएन पीजी कॉलेज की पुरुष क्रिकेट टीम इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। कोच बनवारी लाल जितरवाल ने बताया कि दिन के तीसरे और अंतिम मैच में मेजबान एसबीएन कॉलेज श्रीमाधोपुर का मुकाबला कनोडिया कॉलेज मुकुंदगढ़ से हुआ।

एसबीएन कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 135 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज श्रीराम खंडेलवाल ने 45 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेली, जबकि शुभम शर्मा ने मात्र 14 गेंदों में 39 रन बनाए।

जवाब में 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कनोडिया कॉलेज की टीम 77 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अंकित गुर्जर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए, वहीं अक्षय मीणा ने तीन विकेट चटकाए। अंकित गुर्जर और श्रीराम खंडेलवाल को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

POOL-B में पहले मैच में सेठ जी बी पोद्दार कॉलेज नवलगढ़ ने बरासिया कॉलेज, सूरजगढ़ को हराया। दूसरा मैच के आर कॉलेज लखनी और केशवानंद कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें केशवानंद कॉलेज ने 143 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

आयोजन समिति के सरवन कुमार महला और प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह पहला सेमीफाइनल मैच जीबी पोद्दार कॉलेज नवलगढ़ और केशवानंद कॉलेज बड़ाडर के बीच खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम सेमीफाइनल में एसबीएन कॉलेज श्रीमाधोपुर से भिड़ेगी।

शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा मनोनीत नॉमिनी राजेंद्र कुमार पलसानिया एसबीएन कॉलेज के ग्राउंड पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लगातार नजर रख रहे हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने पर महाविद्यालय के सचिव प्रदीप घायल, निदेशक डॉ. मुकेश बल्डवाल, प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार जाट और सभी स्टाफ सदस्यों ने टीम को शुभकामनाएं दीं।

Related Articles