पिलानी रोड अंडरपास की ऊंचाई बढ़ाने पर विरोध:लोगों का आरोप, ठेकेदार ने 4 फीट ऊंचा उठाया, घरों में जलभराव का है खतरा
पिलानी रोड अंडरपास की ऊंचाई बढ़ाने पर विरोध:लोगों का आरोप, ठेकेदार ने 4 फीट ऊंचा उठाया, घरों में जलभराव का है खतरा
सादुलपुर : पिलानी रोड स्थित वार्ड 23 में रेल लाइन के नीचे बनाए जा रहे अंडरपास की ऊंचाई बढ़ाए जाने को लेकर स्थानीय निवासियों ने गुरुवार सुबह विरोध प्रदर्शन किया। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने अंडरपास को गली के स्तर पर बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन ठेकेदार इसे लगभग 4 फीट ऊंचा बना रहा है।
निवासियों का कहना है कि अंडरपास की ऊंचाई बढ़ने से पूरे क्षेत्र को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इससे करीब पांच हजार लोग प्रभावित होंगे।उन्होंने बताया कि निर्माण के बाद बारिश का पानी अंडरपास और पास स्थित खेल मैदान से बहकर घरों में घुसने की आशंका है। इसके अलावा, दर्जनों घरों का आवागमन भी बाधित हो जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहनों के साथ-साथ पैदल चलने वालों को भी चढ़ाई चढ़ने में दिक्कत होगी, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होगा।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि अंडरपास को गली के समान स्तर पर बनाया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो और आवागमन सुचारु बना रहे।
इस प्रदर्शन के दौरान मेजर फूल सिंह बलौदा, सुरेंद्र स्वामी, दीपचंद प्रजापत, बालमुकुंद प्रजापत, पवन ढीघारला कल्याण सिंह, सुरेंद्र कुमार, वीर सिंह, प्रदीप, प्रकाश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, पवन, सुरेंद्र पूनिया, रोहित और प्रमोद गर्ग सहित कई लोग मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2000425


