[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

RAS अभ्यर्थी को कार ने कुचला, मौत:बहन को विदा करके आ रहा था,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था; 6 दिन बाद ही था जन्मदिन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

RAS अभ्यर्थी को कार ने कुचला, मौत:बहन को विदा करके आ रहा था,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था; 6 दिन बाद ही था जन्मदिन

RAS अभ्यर्थी को कार ने कुचला, मौत:बहन को विदा करके आ रहा था,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था; 6 दिन बाद ही था जन्मदिन

जयपुर : जयपुर की बरकत नगर इलाके की संकरी गलियों में सोमवार की रात एक भयानक हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने चार वाहनों को टक्कर मार दी। कार की स्पीड 90-95 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है, जिसमें बाइक सवार युवक सुनील (23) की मौके पर ही मौत हो गई। सुनील का जन्मदिन 16 दिसंबर को था, लेकिन किस्मत ने उससे पहले ही सब कुछ छीन लिया। इस हादसे में एक बाइक कैब ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक सुनील चूरू का निवासी था। घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है।

बजाज नगर थाना प्रभारी पूनम चौधरी ने बताया कि यह हादसा बरकत नगर चौराहे के पास लक्ष्मी स्वीट्स के नजदीक हुआ। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है उसके आधार पर जांच की जा रही है।

बजाजनगर पुलिस ने कार नंबर के आधार पर वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सुनील के भाई मनफूल ने शिकायत में बताया कि सुनील जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह ट्रेन से जयपुर आया था और बाइक कैब से गोपालपुरा स्थित अपने पीजी जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ। हादसे वाली कार में एक महिला समेत तीन लोग सवार थे

छोटे भाई मनफूल ने कहा कि सुनील एक होनहार छात्र था, जिसने वीडियो (VDO) समेत कई परीक्षाएं पास की थीं। वह दो बार आरएएस (RAS) प्री परीक्षा भी पास कर चुका था और मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मनफूल ने बताया कि 15 दिन पहले ही सुनील की छोटी बहन की शादी हुई थी, जिसके लिए वह चूरू गया था।

मृतक सुनील के चूरू स्थित घर पर बैठक में शामिल लोग
मृतक सुनील के चूरू स्थित घर पर बैठक में शामिल लोग

मनफूल ने बताया कि सुनील के पिता सीताराम (43) किसान हैं, और मां सुमन देवी (40) घर संभालने के साथ खेती में मदद करती हैं। परिवार में 21 नवंबर को बड़ी बहन की शादी हुई थी, और सुनील का जन्मदिन 16 दिसंबर को आने वाला था। लेकिन खुशियों से पहले ही मातम छा गया। मनफूल ने बताया कि ग्राम सेवक विकास अधिकारी का रिजल्ट जल्द आने वाला था, और सुनील से परिवार को बड़ी उम्मीदें थीं। आर्थिक तंगी के बावजूद माता-पिता ने बच्चों को पढ़ाया। सुनील 13 मई 2024 से जयपुर की न्यू मूर्ति कला कॉलोनी में पीजी लेकर RAS की तैयारी कर रहा था।

पुलिस के अनुसार, कार का नंबर RJ 45 CQ 6618 है, जो ओमप्रकाश शर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है, लेकिन ड्राइवर कोई और था। थाना ईस्ट पुलिस ने वाहन मालिक से फोन पर बात की है। जांच अधिकारी ईश्वर सिंह ने कहा कि मालिक के परिवार ने बीमारी का हवाला देकर एक-दो दिन में थाने आने की बात कही है। जल्द ही पूछताछ होगी, जबकि कार में सवार दोनों लोग अभी फरार हैं।

Related Articles