[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अंकित सैनी का एयरफोर्स में चयन – परिवार और कस्बे में खुशी की लहर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

अंकित सैनी का एयरफोर्स में चयन – परिवार और कस्बे में खुशी की लहर

अंकित सैनी का एयरफोर्स में चयन – परिवार और कस्बे में खुशी की लहर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : कस्बे के वार्ड नं. 7 निवासी गजेंद्र सैनी के पुत्र अंकित सैनी का एयरफोर्स में चयन होने पर परिवार सहित पूरे वार्ड में खुशी की लहर दौड़ गई। चयन की जानकारी मिलते ही वार्डवासियों ने मिठाई खिलाकर उत्साह के साथ अंकित को बधाइयां दी और उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। सभी ने कहा कि अंकित ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे समाज और नवलगढ़ का नाम गौरवान्वित किया है।

अंकित के दादा सूबेदार गोकुलचंद ने गर्व व्यक्त करते हुए बताया कि उन्होंने स्वयं 28 साल 9 महीने तक देश सेवा की है और उनकी हार्दिक तमन्ना थी कि परिवार में आगे भी कोई सेना में भर्ती होकर राष्ट्र की सेवा करे। आज उनके पोते अंकित ने यह सपना पूरा कर उन्हें गौरवान्वित किया है।

इस अवसर पर नाना मूलचंद जमालपुरिया व नानी सविता देवी ने भी मिठाई खिलाकर अंकित को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। वार्डवासियों व परिजनों में दाना राम सैनी, लेखा राम सैनी, महेश कटारिया, दादी गीता देवी, सरोज देवी, मम्मी, चाचा राजू सैनी, बिच्छू सैनी, चाची उषा सैनी, सुनीता सैनी, भाई करण सैनी, बहन मुस्कान सैनी, स्नेहा सैनी सहित सभी ने मिठाई खिलाकर गर्व और खुशी जाहिर की। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि अंकित सैनी का भविष्य उज्ज्वल रहे, देश सेवा में सफलता प्राप्त करें और सदैव सुरक्षित रहें।

Related Articles