नवलगढ़ बार एसोसिएशन चुनाव, तीन पदों पर निर्विरोध चयन
नवलगढ़ बार एसोसिएशन चुनाव, तीन पदों पर निर्विरोध चयन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ बार एसोसिएशन के वर्ष 2025–26 के चुनाव में नामांकन वापसी की अंतिम तिथि पूरी होने के बाद चुनावी तस्वीर साफ हो गई है। चुनाव प्रभारी एडवोकेट श्रवण सिंह, राजेंद्र कुमार बेरवाल व रफीक चौबदार ने बताया कि नामांकन छंटनी के बाद कई पदों पर मुकाबला समाप्त हो गया, जबकि दो पदों पर चुनाव होगा।
सचिव पद के लिए दयाराम सैनी, कोषाध्यक्ष पद के लिए भवानी शंकर सैन और सह-सचिव पद के लिए आशीष कुमार अकेले उम्मीदवार रहे। उनके खिलाफ कोई अन्य उम्मीदवार नहीं होने के कारण तीनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है।
उपाध्यक्ष पद पर तरुण मिन्तर और रमाकांत गौड़ के बीच सीधा मुकाबला रहेगा। वहीं अध्यक्ष पद सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी रहा, जिसमें तीन उम्मीदवार—जगदीश कुमार वर्मा, नरेंद्र सिंह और सज्जन कुमार—अंत तक मैदान में बने रहे। इससे अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला तय हो गया है।
चुनाव कार्यक्रम, मतदान: 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, मतगणना: उसी दिन मतदान पूर्ण होते ही, परिणाम घोषणा: मतगणना पूर्ण होते ही चुनाव समिति ने सभी सदस्यों से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान में भाग लेने की अपील की है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966209


