[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति की कार्यकाल की अंतिम बैठक में PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की भागीदारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति की कार्यकाल की अंतिम बैठक में PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की भागीदारी

लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति की कार्यकाल की अंतिम बैठक में PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की भागीदारी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सभागार में प्रधान मदन सेवदा की अध्यक्षता में कार्यकाल की साधारण सभा की अंतिम बैठक आयोजित हुई, जिसमें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विशेष रूप से शिरकत की। बैठक में उपखंड अधिकारी मोहरसिंह मीणा, विकास अधिकारी रोमा सहारण, तहसीलदार फारूक अली सहित समिति सदस्य, सरपंच और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में अधूरी पड़ी सड़कों का मुद्दा प्रमुखता से उठा। प्रतिपक्ष के नेता भागीरथ गोदारा और सदस्य अमृत ख्यालिया ने कई सड़कों के लंबे समय से पूरी नहीं होने पर नाराजगी जताई।

इसी दौरान पीसीसी चीफ डोटासरा ने नेचर पार्क के सामने अधूरी सड़क के मुद्दे पर वन विभाग की अधिकारी दुर्गा देवी से जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि यदि बजट की कमी है तो विधायक कोटे से राशि दी जाएगी, लेकिन यह सड़क तुरंत प्रभाव से बननी चाहिए और देरी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं होगी। बैठक के अंत में प्रधान मदन सेवदा व अन्य जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया।

Related Articles