[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरगोठ गांव में पुलिस ने 80 लाख की अफीम पकड़ी:ANTF के साथ मिलकर की कार्रवाई; तीन आरोपी गिरफ्तार, कार भी जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

सरगोठ गांव में पुलिस ने 80 लाख की अफीम पकड़ी:ANTF के साथ मिलकर की कार्रवाई; तीन आरोपी गिरफ्तार, कार भी जब्त

सरगोठ गांव में पुलिस ने 80 लाख की अफीम पकड़ी:ANTF के साथ मिलकर की कार्रवाई; तीन आरोपी गिरफ्तार, कार भी जब्त

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

रींगस : जयपुर-सीकर जिला सीमा पर स्थित सरगोठ गांव में शनिवार को पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) जयपुर की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान करीब 80 लाख रुपए की 20 किलो 800 ग्राम अफीम जब्त की गई। पुलिस ने एक कार को भी जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई जयपुर आईजी विकास कुमार के निर्देश पर एएनटीएफ की विशेष टीम की मौजूदगी में की गई। एएनटीएफ को लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल रही थी, जिसके आधार पर टीम लगातार निगरानी कर रही थी।

सरगोठ गांव में पुलिस ने आरोपियों को घेरा

शनिवार को संदिग्ध कार के सीकर जिला सीमा स्थित सरगोठ गांव में प्रवेश करते ही टीम ने उसे घेरकर रोक लिया। कार की तलाशी के दौरान उसके दरवाजों और अन्य स्थानों पर छिपाई गई 20 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की गई। इसके बाद कार को जब्त कर लिया गया।

कार में सवार तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान राकेश कुमार जाट (30) पुत्र सोहन लाल निवासी खेजड़ला, पुलिस थाना बिलाड़ा, जिला जोधपुर, राजूराम जाट (35) पुत्र डगलाराम जाट निवासी डिंघाणा, जिला जोधपुर और शंकर लाल जाट (35) पुत्र भूराराम निवासी बिसलपुर, जिला जोधपुर के रूप में हुई है।

पुलिस को बड़े नेटवर्क होने की आशंका

टीम ने मौके से तीनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जब्त की गई अफीम के पैकेटों का वजन कर सील लगा दी गई। अफीम की इतनी बड़ी खेप मिलने से यह माना जा रहा है कि तीनों तस्कर किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर सप्लाई चेन, नेटवर्क और अन्य संबंधित ठिकानों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस तरह के अपराधों में आजीवान कारावास की सजा का प्रावधान है। तीनों आरोपी आसाम के श्रीरामपुर गांव से अफीम लेकर जोधपुर जा रहे थे। तीनों आरोपियों को अवकालीन मजिस्ट्रेट के समक्ष रविवार को पेश किया जाएगा। इसके बाद अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles