13 महीने के बच्चे को बस ने कुचला, मौत:मामा की दुकान के बाहर खेल रहा था, शादी के 11 साल बाद हुआ था जन्म
13 महीने के बच्चे को बस ने कुचला, मौत:मामा की दुकान के बाहर खेल रहा था, शादी के 11 साल बाद हुआ था जन्म
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : झुंझुनूं के नवलगढ़ में मामा की दुकान के बाहर खेल रहे 13 महीने के बच्चे को बस ने कुचल दिया। परिजन तुरंत बच्चे को नवलगढ़ के जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा झाझड़ रोड चुंगी के पास बिरोल गांव की झाझड़ियों की ढाणी में शुक्रवार सुबह हुआ।
मां के साथ मामा के घर आया था मयंक
बच्चे के मामा राजेश झाझड़िया ने बताया-मेरी बहन विद्या देवी पत्नी राजेश दूत बसावा गांव से अपने पीहर आई हुई थी। 13 महीने का भांजा मयंक भी उसके साथ आया था। शुक्रवार सुबह मयंक मेरी दुकान के सामने खेल रहा था। यह दुकान खेत में बने घर और सड़क की तरफ खुलती है।
दुकान के बाहर खेल रहा था बच्चा
राजेश ने बताया- मैं किसी काम से बाहर गया था। मयंक दुकान में अपने पिता और भाई के पास था। दुकान के सामने, मुख्य सड़क से काफी अंदर मयंक खेल रहा था। इसी दौरान नवलगढ़ से सीकर की ओर जा रही एक ग्रामीण रूट की बस तेज गति से आई और मयंक को कुचलती हुई निकल गई। हम मयंक को तुरंत नवलगढ़ जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजेश झाझड़िया ने बताया-मेरी बहन की शादी के 13 साल बाद मयंक का जन्म हुआ था। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी।
मामा ने ड्राइवर के खिलाफ दी रिपोर्ट
सूचना मिलने पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और बच्चे का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। राजेश झाझड़िया ने बस ड्राइवर के खिलाफ नवलगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966026


