बाइक हादसे में युवक गंभीर घायल:तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज
बाइक हादसे में युवक गंभीर घायल:तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज
राजगढ़ : राजगढ़ से बहल सड़क मार्ग पर एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज गति और लापरवाही से बाइक चलाने के कारण यह हादसा हुआ, जिसके बाद चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह घटना 4 नवंबर 2025 को शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच राजगढ़ रेलवे बाईपास पुलिया से लगभग 100 मीटर पहले हुई। राघा छोटी निवासी 20 वर्षीय मंजीत पुत्र राजेश कुमार, मोटरसाइकिल (आरजे 10 एसएन 7884) पर चालक नरेश कुमार पुत्र रोहताश के साथ राजगढ़ से अपने गांव जा रहा था।
शिकायत के अनुसार, चालक नरेश कुमार ने मोटरसाइकिल को तेज गति और लापरवाही से चलाया, जिससे बाइक फिसल गई। इस दुर्घटना में मंजीत को गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत राजगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनाथ अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मंजीत का उपचार 10 नवंबर 2025 तक श्रीनाथ अस्पताल में चला। शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार (मंजीत के चाचा) ने बताया कि उनका भतीजा अभी भी चलने-फिरने की स्थिति में नहीं है और पहले इलाज में व्यस्त होने के कारण वे समय पर थाने में शिकायत दर्ज नहीं करा पाए थे।
गुरुवार को अनुसंधान अधिकारी महेंद्र कुमार हेड कॉन्स्टेबल ने घायल युवक का मेडिकल मुआयना करवाया। राजगढ़ थाना पुलिस ने कृष्ण कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1965929


