[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

SFI ने प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन,बसों के रेगुलर-स्टॉपेज की मांग:7 दिन का दिया अल्टीमेटम, कहा-मांग पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

SFI ने प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन,बसों के रेगुलर-स्टॉपेज की मांग:7 दिन का दिया अल्टीमेटम, कहा-मांग पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन

SFI ने प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन,बसों के रेगुलर-स्टॉपेज की मांग:7 दिन का दिया अल्टीमेटम, कहा-मांग पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर के सरकारी आर्ट्स कॉलेज में छात्र संगठन एसएफआई ने रोडवेज बसों के नियमित स्टॉप की मांग को लेकर कॉलेज प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा है। छात्र नेता कन्हैया चौधरी ने कहा कि नवलगढ़, झुंझुनूं जैसे दूरदराज के इलाकों से आने वाले छात्रों को बसें कटराथल स्टैंड और शेखावाटी यूनिवर्सिटी के बजाय 15-20 किलोमीटर दूर उतार रही हैं, जिससे छात्रों को समय और पैसे दोनों का नुकसान हो रहा है।

छात्रसंघ के उपाध्यक्ष महेंद्र गुर्जर, इकाई अध्यक्ष विकास जांगिड़ और शक्ति यादव ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है। कई बार शिकायत करने के बावजूद रोडवेज प्रशासन ने कोई स्थायी हल नहीं निकाला। कटराथल और शेखावाटी यूनिवर्सिटी को आधिकारिक स्टैंड घोषित करने के बाद भी दादिया और बगिया चौराहे की टिकट दी जा रही है, जिससे छात्र रोजाना परेशान हैं और एक्स्ट्रा खर्च झेलने को मजबूर हैं।

एसएफआई की इकाई कमेटी ने ज्ञापन में कटराथल बस स्टैंड और शेखावाटी यूनिवर्सिटी पर बसों के नियमित ठहराव की मांग की है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर 7 दिनों में स्टॉपेज शुरू नहीं हुए तो विरोध प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में छात्र नेता राहुल तंवर, वीरेंद्र चौधरी, पंकज कुल्हरी, निखिल मील, निकिता योगी, मीकू, रोशनी, साकिब, अमन, आदित्य, यशराज, प्रदीप नेहरा और शाद समेत कई अन्य शामिल थे।

Related Articles