[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर से दो-लड़कियां लापता, एक नाबालिग 9 दिन से गायब:मां ने युवक पर जताया ले जाने का शक,जांच में जुटी पुलिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर से दो-लड़कियां लापता, एक नाबालिग 9 दिन से गायब:मां ने युवक पर जताया ले जाने का शक,जांच में जुटी पुलिस

सीकर से दो-लड़कियां लापता, एक नाबालिग 9 दिन से गायब:मां ने युवक पर जताया ले जाने का शक,जांच में जुटी पुलिस

सीकर : सीकर जिले में 12 साल की नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। परिवार ने एक युवक पर शक जताते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके नाबालिग लड़की की तलाश शुरू कर दी है।

12 साल की नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि वह ग्रामीण क्षेत्र में रहती है। उनकी बेटी 23 नवंबर को घर से बिना बताए कहीं पर चली गई। परिवार ने अपने स्तर पर बेटी की काफी तलाश की लेकिन उनकी बेटी का कुछ भी पता नहीं चल पाया।

अब उन्हें शक है कि उनकी बेटी को दूसरे गांव का रहने वाला युवक अपने साथ ले जा सकता है। पुलिस ने युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस नाबालिग लड़की की तलाश कर रही है।

21 साल की युवती भी लापता

सीकर जिले में 21 साल की युवती की गुमशुदगी का मामला भी सामने आया है। 21 साल की लड़की 1 दिसंबर की सुबह 11:30 के करीब घर से बिना बताए कहीं पर चली गई। दोपहर तक तो परिवार ने सोचा,बेटी वापस आ जाएगी। लेकिन युवती वापस नहीं लौटी। जब परिवार ने उसके नंबर पर कॉल किया तो उसका नंबर भी स्विच ऑफ था। पुलिस युवती की तलाश कर रही है।

Related Articles