[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हमीरवास पुलिस ने 6 अपराधी पकड़े:तीन वाहन जब्त, संगठित अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

हमीरवास पुलिस ने 6 अपराधी पकड़े:तीन वाहन जब्त, संगठित अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई

हमीरवास पुलिस ने 6 अपराधी पकड़े:तीन वाहन जब्त, संगठित अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई

सादुलपुर : सादुलपुर के पास हमीरवास थाना पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन वाहन भी जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक जय यादव (आईपीएस) के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस की तत्परता से एक बड़े अपराध को होने से पहले ही रोक लिया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राकेश कुमार उर्फ रिंकू, कृष्ण कुमार और अरविन्द्र उर्फ मोनू शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, राकेश पर हत्या और हत्या के प्रयास सहित आठ मामले दर्ज हैं। कृष्ण कुमार पर नौ और अरविन्द्र पर लूट, डकैती व हत्या के प्रयास जैसे दस गंभीर मुकदमे चल रहे हैं।

थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि संगठित अपराध और गैंगस्टर गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। ऐसे अपराधियों और उन्हें सहयोग करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

Related Articles