चूरू में एनीमिक महिलाओं को लगाए FCM इंजेक्शन:पिंक पखवाड़ा शुरू, गर्भवती महिलाओं में खून की कमी दूर करने का विशेष अभियान
चूरू में एनीमिक महिलाओं को लगाए FCM इंजेक्शन:पिंक पखवाड़ा शुरू, गर्भवती महिलाओं में खून की कमी दूर करने का विशेष अभियान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू जिले को एनीमिया मुक्त बनाने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार से ‘पिंक पखवाड़ा’ अभियान शुरू किया है। यह विशेष अभियान 15 दिसंबर तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि इसका मुख्य लक्ष्य गंभीर एनीमिया से पीड़ित गर्भवती महिलाओं में खून की कमी को दूर कर उन्हें स्वस्थ बनाना है।
सीएमएचओ ने आगे बताया कि यह अभियान गंभीर एनीमिया से जूझ रही महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। चिकित्सा विभाग ने पीसीटीएस सॉफ्टवेयर और अन्य माध्यमों से गंभीर एनीमिक महिलाओं की पहचान की है। पखवाड़े के दौरान इन महिलाओं को एफसीएम (Ferric Carboxymaltose) इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। इसके लिए जिला स्तर पर सभी डॉक्टरों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने जानकारी दी कि जिन गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन का स्तर बहुत कम है और आयरन की गोलियां लेने के बावजूद सुधार नहीं हो रहा, उन्हें चिकित्सकीय परामर्श के बाद एफसीएम इंजेक्शन दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह इंजेक्शन सुरक्षित है और शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर तेजी से बढ़ाने में सहायक होता है।
जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, उप-स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच की जा रही है। इसके साथ ही उन्हें आयरन के प्राकृतिक स्रोतों और पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आशा सहयोगिनियां और एएनएम पीएमएसएमए के दौरान उच्च जोखिम वाली महिलाओं की पहचान कर उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने में मदद करेंगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1972715

