1981 बैच के सहपाठियों का स्नेह मिलन समारोह आयोजित
सरकारी स्कूल विज्ञान वर्ग का स्नेह मिलन समारोह आयोजित
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विज्ञान वर्ग के 1981 बैच का स्नेह मिलन समारोह शुक्रवार को गोरियां स्थित बालाजी फार्म हाउस पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन शिष्यों ने अपने तत्कालीन गुरुजनों को माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया।
स्नेह मिलन समारोह की अध्यक्षता तत्कालीन शिक्षक याकूब शेख ने की, जबकि तत्कालीन शिक्षक किशनलाल कुमावत अतिथि के रूप में मौजूद रहे। गुरु-शिष्यों के इस मिलन में सभी भाव-विभोर हो गए और उन्होंने अपने अनुभव साझा किए।
समारोह के अध्यक्ष याकूब शेख ने कहा कि 1981 बैच के विद्यार्थी आज डॉक्टर, इंजीनियर, व्यवसायी, शिक्षाविद और प्रशासनिक अधिकारी बनकर समाज सेवा कर रहे हैं। उन्होंने सेवा के क्रम को जारी रखने पर जोर दिया, जब तक शरीर साथ देता है।

सम्मेलन के दौरान रिटायर्ड आरएएस औंकारमल सैनी, रिटायर्ड प्रिंसिपल ताराचंद सामोता, इंजीनियर बिहारीलाल असवाल और व्यवसायी राजेंद्र सैनी ने अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन ताराचंद सामोता ने किया।
ताराचंद सामोता ने बताया कि यह 1981 बैच के विद्यार्थियों का तीसरा सम्मेलन था, जिसमें सभी ने अपने बचपन की यादें ताजा कीं। अगले सम्मेलन के लिए 27 दिसंबर 2026 की तिथि तय की गई है। आयोजक राजेंद्र सैनी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
इस मौके पर पूर्व कृषि संयुक्त निदेशक रामकरण सैनी, भारत सरकार में इंजीनियर बिहारीलाल असवाल, सुनील शर्मा, हरीश दाधीच, रामेश्वर सिंह, महेश पंवार, निवास सैनी सहित कुल 25 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966576


