डॉ. शंभू पंवार का राष्ट्रीय सर्वभाषा कवि सम्मेलन में चयन:शेखावाटी से पहले व्यक्ति, 70वें संस्करण में सिंधी अनुवादक के रूप में भागीदारी
डॉ. शंभू पंवार का राष्ट्रीय सर्वभाषा कवि सम्मेलन में चयन:शेखावाटी से पहले व्यक्ति, 70वें संस्करण में सिंधी अनुवादक के रूप में भागीदारी
चिड़ावा : चिड़ावा में के. शंभू पंवार ने भारत सरकार के प्रसार भारती (आकाशवाणी) द्वारा आयोजित 70वें सर्वभाषा कवि सम्मेलन 2026 में सिंधी भाषा के अनुवादक कवि के रूप में भाग लिया। इस आयोजन ने चिड़ावा, झुंझुनूं और संपूर्ण शेखावाटी क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
डॉ. पंवार संभवतः झुंझुनूं जिले और शेखावाटी क्षेत्र से ऐसे पहले व्यक्ति हैं, जिनका चयन इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के सर्वभाषा कवि सम्मेलन के 70वें संस्करण के लिए हुआ है।
यह सम्मेलन आकाशवाणी दिल्ली के रंग भवन ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था। डॉ. शंभू पंवार ने 22 भाषाओं के प्रतिष्ठित कवियों की उपस्थिति में नर्मदापुरम के वरिष्ठ सिंधी कवि अशोक जमनानी की रचना “वारिस” का हिंदी अनुवाद प्रस्तुत किया। उनके इस प्रस्तुतीकरण को साहित्यप्रेमियों ने खूब सराहा।
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल 22 भाषाओं के श्रेष्ठ कवियों को एक मंच पर लाना है। इसका लक्ष्य राष्ट्रीय एकता, भाषाई सद्भाव और भारतीय भाषाओं की सांस्कृतिक विरासत को सशक्त बनाना भी है। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में पूर्व में हरिवंश राय बच्चन, महादेवी वर्मा, सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’, सुमित्रा नंदन पंत, अज्ञेय, जयशंकर प्रसाद और रामधारी सिंह ‘दिनकर’ जैसे महान साहित्यकार भी शामिल रहे हैं।
इस अवसर पर साहित्य अकादमी दिल्ली के अध्यक्ष माधव कौशिक और आकाशवाणी दिल्ली की कार्यक्रम अधिकारी मनीषा जैन ने डॉ. पंवार को शॉल, गोल्डन माइक और फिलिप्स रेडियो भेंट कर सम्मानित किया। इस कवि सम्मेलन का प्रसारण गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर डीडी दूरदर्शन और आकाशवाणी के सभी केंद्रों पर किया जाएगा।
डॉ. शंभू पंवार ने इस अवसर पर कहा, “यह आयोजन मेरे साहित्यिक जीवन की गौरवशाली धरोहर है। यह स्मृति सदैव मेरे हृदय में अंकित रहेगी और निरंतर प्रेरणा देती रहेगी।”
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1971335


