[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के तीन गांवों में बनेंगे पशु अस्पताल:1.39 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, बेहतर पशु चिकित्सा सुविधा मिलेगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के तीन गांवों में बनेंगे पशु अस्पताल:1.39 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, बेहतर पशु चिकित्सा सुविधा मिलेगी

खेतड़ी के तीन गांवों में बनेंगे पशु अस्पताल:1.39 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, बेहतर पशु चिकित्सा सुविधा मिलेगी

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के तीन गांवों में राज्य सरकार द्वारा पशु अस्पताल बनाए जाएंगे। इन अस्पतालों के निर्माण के लिए 1.39 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इन अस्पतालों के बनने से क्षेत्र के पशुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। राज्य सरकार ने कुल 1 करोड़ 39 लाख 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से तातीजा, ढाणी बाढान और बसई गांवों में पशु अस्पताल भवन बनाए जाएंगे। प्रत्येक अस्पताल पर 46.50 लाख रुपए की लागत आएगी।

विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के लिए पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं की कमी के कारण किसानों को बीमारियों से जूझना पड़ता था, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता था। उन्होंने इस समस्या को लेकर राज्य सरकार को अवगत कराया था, जिसके बाद यह स्वीकृति मिली है।

खेतड़ी का अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण है, जहां पशुपालन आजीविका का मुख्य साधन है। पशुओं में बीमारी फैलने पर पशुपालकों को इलाज के लिए दूर जाना पड़ता था। इन नए अस्पतालों के निर्माण से पशुपालकों को अपने पशुओं के इलाज के लिए स्थानीय स्तर पर ही बेहतर सुविधा मिल पाएगी। राज्य सरकार द्वारा इस स्वीकृति के बाद क्षेत्र के लोगों ने विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles