सरदारशहर-बीकानेर रोड से मिट्टी हटाने का काम शुरू:एक साल से लोग थे परेशान, लोगों ने नियमित सफाई की मांग की
सरदारशहर-बीकानेर रोड से मिट्टी हटाने का काम शुरू:एक साल से लोग थे परेशान, लोगों ने नियमित सफाई की मांग की
सरदारशहर : सरदारशहर में पर्यावरण चौक से बीकानेर रोड तक सड़क के दोनों ओर जमा मिट्टी को जेसीबी से हटाने का काम शुरू किया गया है। पिछले एक साल से लोग मिट्टी उड़ने से परेशान थे। मिट्टी उड़ने की समस्या का समाधान होने से लोगों को राहत मिलेगी।
दुकानदार शंकरलाल जाखड़ और एडवोकेट संतोष पारीक के अनुसार, कुबेर कॉटेज से रेलवे फाटक तक दिनभर धूल उड़ने से सड़क पर धुंधलका छाया रहता था। शाम 6 से 10 बजे के बीच स्थिति इतनी खराब हो जाती थी कि वाहन चालकों को आगे कुछ भी दिखाई नहीं देता था, जिससे पैदल चलना, बाइक से गुजरना और आसपास के घरों में रहना भी मुश्किल हो गया था।
बीकानेर रोड मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट माणकचंद भाटी ने जानकारी दी कि इस समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद, एसडीएम, तहसीलदार, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और टोल संचालक से कई बार शिकायतें की गई थीं। काम शुरू होने से लोगों ने राहत महसूस की है, लेकिन उन्होंने नियमित साफ-सफाई की आवश्यकता पर जोर दिया।
पूर्व मंत्री रिणवा ने बताया कि सड़क के दोनों ओर नगर परिषद द्वारा पक्की नालियों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने सभापति राजकरण चौधरी से इस संबंध में बातचीत की है, और नगर परिषद जल्द ही नालियों के निर्माण का आदेश जारी करेगी। इस पहल से सड़क पर बार-बार मिट्टी जमा होने की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971408


