श्री कल्याण गर्ल्स कॉलेज में हॉस्टल को लेकर एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन
हॉस्टल शुरू नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : राजस्थान के प्रमुख गर्ल्स कॉलेजों में शुमार श्री कल्याण गर्ल्स कॉलेज में अब तक छात्राओं के लिए हॉस्टल सुविधा प्रारंभ नहीं होने के विरोध में एबीवीपी ने जोरदार प्रदर्शन किया। वर्ष 2008-09 में छात्रावास के रूप में निर्मित गर्ल्स हॉस्टल आज तक छात्राओं को आवंटित नहीं किया गया, जबकि वर्तमान में इसका उपयोग मेडिकल और प्रशासनिक कार्यालय के रूप में किया जा रहा है।
दूर-दराज़ ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन आने वाली बड़ी संख्या में छात्राओं को सुरक्षा तथा सुविधा के अभाव में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शीतकालीन मौसम में उपस्थिति पर भी इसका प्रभाव दिखाई दे रहा है। एबीवीपी ने कई बार ज्ञापन देकर हॉस्टल आवंटन की मांग उठाई, पर समाधान नहीं होने पर संगठन ने अब कड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
इकाई अध्यक्ष कुसूम चौधरी ने कहा कि छात्राओं के हित में बनाए गए हॉस्टल में अन्य कार्यालयों का संचालन घोर अन्याय है, जिसे अभाविप बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि “हम अपना हक लेकर रहेंगे।”
इकाई मंत्री पूजा शेखावत ने बताया कि सुरक्षा दीवार, पानी और गार्डन जैसी सुविधाओं के बावजूद हॉस्टल भवन उपयोग में नहीं होने से जर्जर हो रहा है। ऐसे में प्रशासन शीघ्र मरम्मत कराकर इसे छात्राओं को आवंटित करे।
एबीवीपी ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि छात्राओं के हितों को सर्वोपरि रखते हुए हॉस्टल को तुरंत पुनः प्रारंभ किया जाए, अन्यथा अभाविप उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
विरोध प्रदर्शन में नंदिनी शर्मा, रेनूका चौधरी, मनीषा शेखावत, आराध्या, कोमल वर्मा, पूजा वर्मा, मुस्कान, भावना, अंकिता चौधरी, खुशबु सैन, आयना, ज्योति, लक्ष्मी कुमावत, कनिष्का सहित अनेक छात्राएँ उपस्थित रहीं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1971106


