[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पलसाना में निजी स्लीपर बस पलटी, 7 सवारी घायल:पलसाना के मंढ़ा मोड़ के पास हुआ हादसा, सीकर रेफर किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पलसानाराजस्थानराज्यसीकर

पलसाना में निजी स्लीपर बस पलटी, 7 सवारी घायल:पलसाना के मंढ़ा मोड़ के पास हुआ हादसा, सीकर रेफर किया

पलसाना में निजी स्लीपर बस पलटी, 7 सवारी घायल:पलसाना के मंढ़ा मोड़ के पास हुआ हादसा, सीकर रेफर किया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

पलसाना : पलसाना के मंढ़ा मोड़ के पास बुधवार देर रात एक निजी स्लीपर बस बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में सात यात्री घायल हो गए, जबकि कुछ अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं। बस पलटने के बाद हाईवे पर यातायात बाधित हो गया।

यह दुर्घटना रात करीब 11 बजे हुई। जयपुर से पंजाब के फाजिल्का जा रही यह स्लीपर बस मंढ़ा मोड़ पर अचानक सामने आई एक कार को बचाने के प्रयास में बेकाबू होकर पलट गई। बस में सवार सीकर निवासी करण गोस्वामी ने बताया कि कार को बचाने के दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और वह एक तरफ पलट गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को पलसाना के राजकीय हेल्थ सेंटर (ट्रॉमा सेंटर) ले जाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को सीकर के एसके अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य पांच घायलों को भी आगे की जांच और उपचार के लिए एसके अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया, किसी भी यात्री की हालत गंभीर नहीं है।

एक महिला सवारी सीमा ने बताया कि अचानक तेज झटका लगने से वह अपनी सीट से नीचे गिर गईं। उन्होंने बताया कि बाहर आकर देखा तो कई यात्री घायल अवस्था में थे।

हादसे की सूचना मिलने पर खाटूश्यामजी कोतवाली, सदर, रानोली, जाजोद, रींगस और जीणमाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त बस को हटाया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।

रात करीब 12 बजे डिप्टी संजय बोथरा ने भी घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बस चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

Related Articles