आसपुरा महायज्ञ के 125 स्वयंसेवकों का सम्मान:शत्रुघ्न दास महाराज ने कहा- ‘सेवा से आत्मविश्वास और संतुष्टि बढ़ती है’, डेढ़ लाख श्रद्धालु हुए थे शामिल
आसपुरा महायज्ञ के 125 स्वयंसेवकों का सम्मान:शत्रुघ्न दास महाराज ने कहा- 'सेवा से आत्मविश्वास और संतुष्टि बढ़ती है', डेढ़ लाख श्रद्धालु हुए थे शामिल
मूंडरू : मूंडरू कस्बे के आसपुरा गांव स्थित रामदास महाराज की धूणी धाम पर आयोजित श्री गोपाल महायज्ञ में सेवा देने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह महायज्ञ के सफल समापन के उपरांत आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आसपुरा धूणी के महंत गोपाल दास, महरौली के संत शत्रुघ्न दास महाराज और आसपुरा धूणी के अधिकारी महंत हरिदास महाराज ने स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। समारोह में लगभग 125 स्वयंसेवक उपस्थित थे, जिन्हें रामदास महाराज की तस्वीर, पुष्पमाला, दुपट्टा और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया।
स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संत शत्रुघ्न दास महाराज ने कहा कि सेवा से आत्मविश्वास और संतुष्टि बढ़ती है। उन्होंने बताया कि सेवा कार्य धर्म और आत्मा की शुद्धि करता है, साथ ही आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देता है, जिससे व्यक्तिगत और सामाजिक दोनों स्तरों पर सकारात्मक परिणाम मिलते हैं।
महंत हरिदास महाराज ने जानकारी दी कि श्री गोपाल महायज्ञ का आयोजन 9 नवंबर से 17 नवंबर तक धूणी धाम पर किया गया था। इस नौ दिवसीय महायज्ञ में लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
महायज्ञ के दौरान स्वयंसेवकों ने पंगत प्रसादी, पार्किंग, पेयजल, लाइट व्यवस्था, डेकोरेशन, आवास प्रबंधन और निगरानी जैसे विभिन्न कार्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन किया। उनके अथक प्रयासों के कारण ही महायज्ञ बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया।
हरिदास महाराज ने यह भी बताया कि आगामी बैठक में इस आयोजन का प्रतिवेदन आयोजन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971182


