[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनगढ़ अस्पताल में 6.62 लाख के विकास कार्य स्वीकृत:MRS बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी, प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र भी खुलेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

रतनगढ़ अस्पताल में 6.62 लाख के विकास कार्य स्वीकृत:MRS बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी, प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र भी खुलेगा

रतनगढ़ अस्पताल में 6.62 लाख के विकास कार्य स्वीकृत:MRS बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी, प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र भी खुलेगा

रतनगढ़ : रतनगढ़ जिला अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। पीएमओ कार्यालय में आयोजित अस्पताल प्रबंधन समिति (MRS) की बैठक में 6 लाख 62 हजार रुपए के विकास कार्यों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

बैठक में विधायक पूसाराम गोदारा, पीएमओ सुरेंद्र कुमार, उपनियंत्रक डॉ. महेंद्र घोड़ेला, नर्सिंग अधीक्षक बाबूलाल, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय दौलत स्वामी, एमआरएस प्रभारी गौरीशंकर माली, ओमप्रकाश तापड़िया और पवन माटोलिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव हुए पारित

पीएमओ ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए। इनमें जनरेटर सेट पर टीनशेड का निर्माण, अस्पताल में संविदा पर एक इलेक्ट्रिशियन की नियुक्ति, 20 नई कुर्सियों की खरीद, पानी की टंकी स्थापित करना और सब स्टोर में दवाइयों के रखरखाव के लिए रैक खरीदना शामिल है।

ब्लड सेंटर में रोगी काउंसलर के लिए लकड़ी का काउंटर बनवाने, ब्लड डोनेशन कैंप के लिए वाहन किराए पर लेने, अस्पताल के मुख्य द्वार पर रंग-रोगन करवाने, डीडीसी पर माइक व्यवस्था स्थापित करने और ट्रॉमा सेंटर में एल्युमिनियम के 11 गेटों की मरम्मत करवाने जैसे प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली।

प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र भी खुलेगा

इन सभी विकास कार्यों पर कुल 6 लाख 62 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। बैठक में अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र खोलने का प्रस्ताव भी लिया गया।

Related Articles