अंगासर रोड से खड़ा ट्रैक्टर चोरी:CCTV फुटेज में दिखा चोर; कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच
अंगासर रोड से खड़ा ट्रैक्टर चोरी:CCTV फुटेज में दिखा चोर; कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच
झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के अंगासर रोड स्थित रुपाणाधाम ट्रेडिंग कंपनी के बाहर खड़ा एक ट्रैक्टर-रात को चोरी हो गया। सुबह ट्रैक्टर के गायब होने सूचना पर मालिक रघुवीर सिंह ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। फुटेज देखने पर सामने आया कि एक अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर को वहां से निकालकर ले गया। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे बडागांव निवासी रघुवीर सिंह पुत्र गोपाल प्रसाद ने बताया कि उनका ट्रैक्टर नंबर RJ 10 RB 7988 कई दिनों से रुपाणाधाम में काम पर लगा हुआ था। बुधवार रात भी ट्रैक्टर को ट्रेडिंग कंपनी के ठीक सामने खड़ा छोड़ा गया था।
सुबह उठकर मौके पर पहुंचे तो ट्रैक्टर गायब मिला। शुरुआत में उन्होंने आसपास खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद में मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई। फुटेज में यह साफ नजर आया कि एक अज्ञात युवक देर रात ट्रैक्टर लेकर वहां से निकल गया।
रघुवीर सिंह ने बताया कि इस ट्रैक्टर से वे खेती के साथ-साथ रुपाणाधाम में नियमित काम करते हैं, और यही उनके परिवार की आजीविका का मुख्य साधन है। उन्होंने कोतवाली थाना पहुंचकर विस्तृत रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर नियमानुसार रजिस्ट्रड है और उसका नंबर RJ 10 RB 7988 है। उन्होंने आशंका जताई कि किसी संगठित गिरोह या इलाके में घूम रहे बदमाशों ने चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक शख्स रात के समय ट्रैक्टर स्टार्ट कर वहां से ले जा रहा है। हालांकि चोर की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969192


