[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में जेजेटी यूनिवर्सिटी चमकी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में जेजेटी यूनिवर्सिटी चमकी

जूडो में पहला पदक, कुश्ती में फाइनल में एंट्री

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं ने तीसरे दिन शानदार शुरुआत करते हुए अपना पहला पदक हासिल किया। राजस्थान से किसी भी यूनिवर्सिटी का सबसे बड़ा दल—35 खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व इस बार जेजेटी यूनिवर्सिटी कर रही है। पूरे दल का नेतृत्व विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार कर रहे हैं।

जूडो में मंजीत ने दिलाया पहला पदक

जूडो में मंजीत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय की झोली में पहला मेडल डाला। रिपेचाज राउंड: दिल्ली विश्वविद्यालय के हितेन बुधिराजा को 2-0 से हराया। ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला: आईईएस यूनिवर्सिटी, भोपाल के विपुल यशोवर्धन को 1-0 (गोल्डन टाइम) से हराकर कांस्य पदक जीता। टीम के साथ टीम मैनेजर डॉ. मनदीप कुमार मौजूद रहे।

कुश्ती में पुनीत का दमदार प्रदर्शन-फाइनल में प्रवेश

कुश्ती में जेजेटी यूनिवर्सिटी के पुनीत ने ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई। पहले दौर में उन्होंने कुलभूषण नरानिया (यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू) को 11–0 से हराया (टेक्निकल सुपीरियरिटी)। कुश्ती टीम के साथ टीम मैनेजर नवीन डांगी मौजूद रहे।

चेयरपर्सन, खेल निदेशक और अधिकारियों ने दी बधाई

डॉ. विनोद टिबरेवाला (चेयरपर्सन) ने कहा-“35 खिलाड़ियों का चयन और शानदार शुरुआत विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। हमें उम्मीद है कि खिलाड़ी आगे भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।”

डॉ. मधु गुप्ता ने कहा-“मंजीत का पदक और पुनीत का फाइनल में पहुँचना पूरे विश्वविद्यालय की उपलब्धि है। यह अनुशासन और मजबूत खेल संस्कृति का परिणाम है।”

खेल निदेशक एवं UCM डॉ. अरुण कुमार ने कहा-“शुरुआती दिनों के शानदार प्रदर्शन से दल का मनोबल ऊँचा हुआ है। हमारे खिलाड़ी पूरे समर्पण के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।”

Related Articles