[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पटाखे जैसी आवाज निकालने वाली 6 बुलेट बाइक सीज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पटाखे जैसी आवाज निकालने वाली 6 बुलेट बाइक सीज

चूरू में मॉडिफाइड साइलेंसर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : कस्बे में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर पटाखों जैसी तेज आवाज निकालने वाली बुलेट व पावर बाइकों पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव (IPS) के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यातायात शाखा चूरू ने 6 बुलेट मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।

एसपी यादव ने बताया कि ऐसी बाइकों से निकलने वाली तेज आवाज से आमजन काफी परेशान था और लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी के बाद एएसपी सुनील कुमार (RPS) व सीओ सुनील झाझड़िया (RPS) के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।

यातायात प्रभारी हंसराज के नेतृत्व में टीम ने 21 नवंबर से कस्बे में एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की। टीम ने मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर तेज धमाके जैसी आवाज निकालने वाले चालकों पर रोक लगाते हुए कुल 06 वाहन सीज किए। पुलिस ने कहा है कि कस्बे में ऐसी अवैध आवाजें निकालने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Related Articles