चिरानी के पास में अनियंत्रित होकर से रोड़ी से भरे दो ट्रोले पलटे, सड़क पर लगा जाम, पुलिस ने क्रेन की मदद से खुलवाया सड़क मार्ग
चिरानी के पास में अनियंत्रित होकर से रोड़ी से भरे दो ट्रोले पलटे, सड़क पर लगा जाम, पुलिस ने क्रेन की मदद से खुलवाया सड़क मार्ग
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मंजीत तंवर
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के चिरानी के पास बुधवार को रोड़ी से भरा एक ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान उसके पिछे चल रहा ट्रोला भी अनियंत्रित होकर टकरा कर पलट गया। सड़क पर एक साथ दो ट्रोले पलट जाने से खेतड़ी से निजामपुर जाने वाला सड़क मार्ग पूरी तरह से बन्द हो गया।
ग्रामीणों के अनुसार, ट्रोला खेतड़ी के खनन क्षेत्र से रोड़ी भरकर हरियाणा की ओर जा रहा था। चिरानी के पास अचानक से वह बेकाबू होकर सड़क किनारे जा गिरा। इस दौरान पिछे चल रहा ट्रोला भी अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि घटना के समय सड़क पर कोई अन्य वाहन या पैदल यात्री नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

हादसे के कारण खेतड़ी से निजामपुर जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से मार्ग पर गति-नियंत्रण संकेतक लगाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि नई सड़क होने के कारण ओवरलोड वाहनों को तेज गति से चलाया जा रहा है, जिससे नियंत्रण खोने पर वे पलट जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस सड़क पर कई ओवरलोड वाहन चलते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने हादसों पर प्रभावी रोक लगाने की मांग की है। हादसे की सूचना पर खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मौके पर क्रैन को बुलाया गया, जिसके बाद क्रेन की सहायता से रास्ते को खुलवाकर सड़क मार्ग चालू करवाया गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1971409


