[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस गश्त खत्म होते ही सक्रिय हो रहे चोर,:अलसुबह दुकानों को बना रहे निशाना, लगातार बढ़ रही है वारदात, चौकी से 200 मीटर दूर दुकान से नकदी व सामान चोरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुलिस गश्त खत्म होते ही सक्रिय हो रहे चोर,:अलसुबह दुकानों को बना रहे निशाना, लगातार बढ़ रही है वारदात, चौकी से 200 मीटर दूर दुकान से नकदी व सामान चोरी

पुलिस गश्त खत्म होते ही सक्रिय हो रहे चोर,:अलसुबह दुकानों को बना रहे निशाना, लगातार बढ़ रही है वारदात, चौकी से 200 मीटर दूर दुकान से नकदी व सामान चोरी

झुंझुनूं : शहर में चोरी की वारदातों का समय अब बदल चुका है। चोरों ने नया पैटर्न अपना लिया है-पुलिस की रात्रि गश्त खत्म होते ही अलसुबह का समय उनके लिए वारदात करने का सुरक्षित मौका बन गया है। मंडावा मोड़ के पास 99 मार्केट स्थित एक गिफ्ट आइटम की दुकान में बुधवार अल सुबह चोरी की वारदात हुई। खास बात यह है कि यह दुकान मंडावा मोड़ पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक हाथ में लोहे की रॉड लेकर सुबह 5:32 बजे दुकान की ओर आता हुआ स्पष्ट नजर आ रहा है। युवक रॉड की मदद से दुकान के शटर का ताला तोड़ता है और अंदर घुस जाता है।

करीब 24 मिनट तक वह अंदर सामान खंगालता रहा। दुकान के गल्ले में रखे 22 हजार रुपये नकद और गिफ्ट आइटम समेत कई वस्तुएं लेकर सुबह 5:56 बजे वह मंडावा मोड़ सर्किल की ओर निकल गया। पूरी वारदात पड़ोसी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

शहर में चोरों का आतंक हाथ में रोड़ लेकर घूमता नजर आ रहा चोर
शहर में चोरों का आतंक हाथ में रोड़ लेकर घूमता नजर आ रहा चोर

जब सुबह सवा नौ बजे दुकान संचालक बाबूलाल वर्मा दुकान पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा पड़ा देखा। गल्ले में रखे नकद रुपये गायब थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की।

पिछले एक महीने में हुए चोरी के मामलों की सीसीटीवी फुटेज इसका साफ संकेत दे रही है कि चोर सुबह साढ़े चार बजे से छह बजे के बीच सक्रिय होते हैं और कुछ ही मिनटों में दुकानें साफ कर भाग निकलते हैं। बुधवार अलसुबह हुई चोरी की वारदात ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

चोरी के समय में नया पैटर्न-गश्त खत्म होते ही चोर सक्रिय

हाल के चोरी के मामलों की फुटेज चौंकाने वाली है। शहर में रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक पुलिस की नियमित गश्त चलती है। जैसे ही यह गश्त खत्म होती है, चोरों का आतंक शुरू हो जाता है। सर्दियों में सुबह तक धुंध और ठंड के कारण सड़कों पर आवाजाही कम होती है, जिससे चोरों को वारदात को अंजाम देने का पूरा मौका मिल जाता है।

अलसुबह दुकानों को बना रहे निशाना, लगातार बढ़ रही है वारदात, चौकी से 200 मीटर दूर दुकान से नकदी व सामान चोरी
अलसुबह दुकानों को बना रहे निशाना, लगातार बढ़ रही है वारदात, चौकी से 200 मीटर दूर दुकान से नकदी व सामान चोरी

22 नवंबर को रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चोर रात 2:20 बजे से 4:45 बजे तक गली में घूमते नजर आ रहे थे। फिर वे 4:38 बजे दुकान का शटर उखाड़कर अंदर घुसे और 4:39 बजे ही पूरी वारदात को निपटाकर फरार हो गए। यह पूरी घटना महज एक मिनट के भीतर हुई।

तीन घटनाएं एक ही इलाके में-फिर भी चोर पकड़ से बाहर, मंडावा मोड़ इलाके में हाल ही में लगातार तीसरी बार चोरी की कोशिश या घटना सामने आई है। बुधवार अल सुबह: 99 मार्केट की दुकान में 22 हजार रुपये की चोरी। 6 नवंबर: सालासर मोबाइल वर्ल्ड पॉइंट में अलसुबह लोहे की रॉड से ताला तोड़ने का प्रयास। दुकान का सेंट्रल लॉक होने के कारण चोर नाकाम हुए।

6 नवंबर: इसी इलाके में एक मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर नकदी चोरी की गई। इसका भी फुटेज सामने आया, लेकिन पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा सकी। इन सभी घटनाओं से साफ है कि चोर शहर के इस क्षेत्र को लगातार निशाना बना रहे हैं। पुलिस की चौकी पास होने के बावजूद चोरों का बेखौफ घूमना और दुकानें तोड़ना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न उठाता है।

पुलिस के लिए चुनौती-फुटेज में चेहरे साफ, लेकिन पहचान मुश्किल

सीसीटीवी फुटेज में चोरों की गतिविधियां स्पष्ट दिख रही हैं, लेकिन चेहरे ढंके होने या कैमरे के एंगल के कारण पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है। वारदातों के तड़के होने के कारण आसपास कोई गवाह भी नहीं मिलता, जिससे जांच और कठिन हो जाती है।

व्यापारियों में बढ़ी दहशत-सुबह का समय बना खौफ का कारण

व्यापारी अब सुबह दुकान खोलने जाते समय सशंकित रहते हैं। कई दुकानदारों का कहना है कि चोरी की घटनाएं जिस तेजी से बढ़ रही हैं, उससे उनका व्यवसाय असुरक्षित महसूस होने लगा है। खासकर उन दुकानों को ज्यादा खतरा है जो मुख्य सड़कों पर हैं और जहां सुबह तक आवाजाही कम रहती है। व्यापारियों ने मांग की है कि पुलिस सुबह 4 बजे के बाद भी गश्त बढ़ाए और संवेदनशील क्षेत्रों में मोबाइल पेट्रोलिंग तैनात की जाए। साथ ही रात के समय दुकानों के सामने लाइटिंग की व्यवस्था बढ़ाई जाए।

Related Articles