तेज रफ्तार लग्जरी बस खड़े ट्रक में घुसी,2 की मौत:आगे का पूरा हिस्सा चकनाचूर, 20 यात्री घायल; एक्सप्रेस-वे पर टायर बदल रहा था खलासी
तेज रफ्तार लग्जरी बस खड़े ट्रक में घुसी,2 की मौत:आगे का पूरा हिस्सा चकनाचूर, 20 यात्री घायल; एक्सप्रेस-वे पर टायर बदल रहा था खलासी
अलवर : अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर लग्जरी बस ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। बस का आगे का हिस्सा ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे में बस कंडक्टर और ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। बस और ट्रक के ड्राइवर समेत 20 लोग घायल हो गए।
हादसा मंगलवार सुबह 6 बजे पिनान कट के पास हुआ। दिल्ली से अहमदाबाद जा रही बस में 36 लोग सवार थे। एक्सीडेंट के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बस से निकाला और एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया। बस में आगे के हिस्से में बैठे यात्रियों को ज्यादा चोट आई है।
राजगढ़ थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया- सुबह बस और ट्रक का एक्सीडेंट हुआ था। इसमें दो लोगों की मौत हुई है। कुछ घायलों को अलवर जिला अस्पताल तो कुछ को दूसरे हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया है।
ट्रक का टायर बदल रहा था खलासी
जानकारी के अनुसार, ट्रक का टायर पंचर हो गया था। खलासी टायर बदलने में लगा हुआ था। तभी अचानक तेज रफ्तार बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक खलासी हारून पुत्र अब्दुल निवासी नूंह और लग्जरी बस के कंडक्टर रोशन (30) निवासी कोटपूतली की मौके पर मौत हो गई।
20 घायलों को एम्बुलेंस से पिनान अस्पताल पहुंचाया, जहां से कुछ घायलों को गंभीर हालत में अलवर जिला अस्पताल लेकर गए। गंभीर घायल बस ड्राइवर विराट नगर निवासी भैरूराम को अलवर से जयपुर के लिए रेफर किया है। घायलों के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच गए हैं। ट्रक में लकड़ियां भरी हुई थी।

हारून के छोटे भाई तौफीक ने बताया कि मुझे किसी ने ट्रक एक्सीडेंट होने की सूचना दी थी। हारून ट्रकों पर खलासी के रूप में काम करता था। इतनी जानकारी नहीं है कि कहां से कहां जा रहे थे। ट्रक ड्राइवर को भी चोट लगी है। उसका इलाज जारी है। हारून के 6 बच्चे हैं। वहीं रोशन के भाई राम सिंह ने बताया कि रोशन बस का कंडक्टर था। रोशन अविवाहित था।
पहले देखिए, हादसे की PHOTOS…




देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1971409


