रींगस में अधिवक्ता पर हमले के मामले ने पकड़ा तूल, जिला स्तरीय समर्थन जुटाने में जुटे वकील
रींगस अभिभाषक संघ की बैठक, आरोपी गिरतारी तक कार्य बहिष्कार
रींगस : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के अधिवक्ता तथा तपीपल्या के पूर्व सरपंच राजेंद्र बाजिया पर हुए हमले का मामला बुधवार को और गर्मा गया। घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने कोर्ट के सामने धरना देकर आंदोलन का बिगुल बजा दिया। इससे पहले घटना के विरोध में अभिभाषक संघ रींगस ने अध्यक्ष गिर्राज सिंह तंवर के नेतृत्व में बैठक आयोजित की। उसके बाद सभी अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा न्यायिक कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया ।
इस दौरान बैठक में निर्णय लिया गया कि आरोपियों की तुरंत गिरतारी नहीं होने पर आंदोलन को जिला स्तर तक विस्तारित किया जाएगा, साथ ही अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार भी किया जा सकता है। । इसके लिए रींगस बार संघ ने जिले की सभी कोर्ट के बार एसोसिएशन को समर्थन के लिए पत्र भेजा है। बार संघ के अध्यक्ष गिर्राज सिंह तंवर ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कार्रवाई नहीं किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। यदि शीघ्र गिरतारी नहीं होती तो आंदोलन चरणबद्ध तरीके से और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता संघ ने एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और घटना की कड़ी निंदा की।
एडवोकेट हरदयाल बलौदा ने बताया कि 17 नवंबर को अधिवक्ता और पूर्व सरपंच राजेंद्र बाजिया के साथ श्रवण कुमार और विजय कुमार द्वारा कथित रूप से उनके घर में घुसकर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना के बाद से अधिवक्ता समुदाय में रोष व्याप्त है विरोध प्रदर्शन के दौरान अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गिर्राज सिंह तंवर, एडवोकेट दिनेश बुनकर, एडवोकेट मोहनलाल बलौदा, एडवोकेट दीपचंद, एडवोकेट हरदयाल बलौदा, एडवोकेट किशन सिंह नेहरा, एडवोकेट सीएम डैनवाल, एडवोकेट जेपी बाजिया, एडवोकेट शंकरलाल रूलानिया, एडवोकेट नवीन निठारवाल सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971478

